सहरसा : सोमवार की देर रात महिषी प्रखंड के बरैठा गांव में हुई मारपीट में एक युवक बुरी तरह जख्मी हो गया.
जख्मी युवक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. जख्मी मो अरशद ने बताया कि कुछ दिन पूर्व जिला प्रशासन द्वारा महपुरा घाट पर केरोसिन तेल जब्त किया था, जिसके आरोपी मो रियाज, मो सलाउद्दीन, मो सिराज, मो कौशर, मो हनीफ ने मुझ पर प्रशासन को सूचना देने का आरोप लगा कर सोमवार की रात खंती, रॉड, लाठी से मारना शुरू कर दिया. मारपीट में युवक का सिर फट गया.
दाया पांव में खंती मारने से बुरी तरह जख्मी हो गया. जख्मी युवक ने बताया कि मेरे पिता गांव में ही किराना का दुकान चलाते हैं. आरोपी दुकान खोलने नहीं दे रहा है और केस करने पर जान से मारने की धमकी दी है. मामले को लेकर स्थानीय थाना में आवेदन दिया गया है. इस बाबत पूछ जाने पर महिषी थानाध्यक्ष एन राम ने बताया कि मामले की सूचना मिली है. जांच की जा रही है.