21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1554 बोतल शराब के साथ दो युवक धराये

करजाईन : करजाईन थाना पुलिस ने सोमवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में शराब की खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है. करजाईन थाना पुलिस ने गोसपुर- बौराहा पथ पर रामनारायण चौपाल के घर के नजदीक से रात्रि गश्ती के क्रम में एक सफेद रंग की सुमो बीआर 1 एपी 1332 […]

करजाईन : करजाईन थाना पुलिस ने सोमवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में शराब की खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है. करजाईन थाना पुलिस ने गोसपुर- बौराहा पथ पर रामनारायण चौपाल के घर के नजदीक से रात्रि गश्ती के क्रम में एक सफेद रंग की सुमो बीआर 1 एपी 1332 नंबर की गाड़ी में 1474 बोतल नेपाली दिलवाले शराब पकड़ी. साथ ही एक काले कलर की बाइक बीआर 50एच 6094 पर एक बोरे में लदी 80 बोतल दिलवाले शराब के साथ दो शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित सुचेन्द्र यादव कटैया वार्ड नंबर 11 थाना पिपरा एवं अर्जुन यादव शौराजान थाना राघोपुर के निवासी हैं.

इस मामले में करजाईन थाने में कांड संख्या 96/18 दर्ज कर ली गयी है. वहीं इस मामले की सूचना पाकर मंगलवार को करजाईन थाना पहुंचे एसडीपीओ वीरपुर रामानंद कुमार कौशल ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि इस मामले में वाहन चालक व एक अन्य व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठा कर पाट खेत में घुस कर भागने में सफल रहा. साथ ही इन गाड़ी के आगे चल रहे मोटरसाइकिल सवार लाइनर भी भागने में सफल रहा. वहीं एक अन्य मोटरसाइकिल पर शराब के साथ पकड़े गये दोनों आरोपित कुछ बताने से साफ इन्कार कर रहा है. उन्होंने बताया कि इस कांड से जुड़े हुए गिरोह का नेटवर्क इस क्षेत्र से गहराई से जुड़ा हुआ है. इस गिरोह में एक दर्जन से अधिक लोग संलिप्त हैं. इस नेटवर्क से जुड़े हुए अन्य लोगों की पहचान की जा रही है. उन्होंने कहा कि आरोपित सुरेंद्र यादव के पास से एक मोबाइल सेट भी बरामद हुआ है. एसडीपीओ ने बताया कि इस मामले से जुड़े हुए लोगों की पहचान की जा रही है और शीघ्र ही इस मामले से शामिल आरोपित पुलिस के गिरफ्त में होंगे. इस मौके पर थाना अध्यक्ष सरोज कुमार,उदय तिरकी एवं अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे.

ग्रामीणों ने शराब कारोबारी से शराब छीन किया पुलिस के हवाले : राघोपुर. थाना क्षेत्र के मवेशी हाट के निकट ग्रामीणों ने शराब कारोबारी से शराब से भरा एक बोरा कब्जे में लेकर पुलिस के हवाले किया. जानकारी अनुसार मवेशी हाट के निकट एक शराब कारोबारी बाइक पर दो बोरे में शराब ले कर जा रहा था. जब ग्रामीणों की नजर पड़ी तो ग्रामीणों ने हल्ला करते हुए खदेड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें