सहरसा : समाहरणालय सभा कक्ष में मंगलवार को जिलाधिकारी डॉ शैलजा शर्मा व पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने विधि व्यवस्था से संबंधित समीक्षा बैठक अधिकारियों के साथ किया. जिलाधिकारी ने कहा कि जिले की विधि-व्यवस्था की जानकारी लेना तथा अंचल अधिकारी एवं थानाध्यक्ष में उच्च स्तरीय समन्वय स्थापित करना इस बैठक का उद्देश्य है. बैठक में डीएम एवं एसपी ने महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए. उन्होंने अंचल अधिकारी एवं थानाध्यक्ष की बैठक प्रत्येक शनिवार को अंचल के अंचलाधिकारी व थानाध्यक्ष थाना में नियमित रूप से करने का निर्देश दिया. इस बैठक में चौकीदार को भी सम्मिलित करें. प्रत्येक थाना में इससे संबंधित पंजी का संधारण होगा तथा बैठक में आये आवेदन व निष्पादित हुए मामले का संधारण किया जायेगा. प्रत्येक माह की 15 तारीख एवं 30 तारीख को थानाध्यक्ष संबंधित प्रतिवेदन पुलिस अधीक्षक के गोपनीय शाखा में भेजेंगे.
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले में भूमि विवाद के कारण विधि-व्यवस्था भंग होने की संभावना हमेशा बनी रहती है. जिले में पिछले पैंतीस दिन में 12 हत्याएं हुई है, जिनमें 10 भूमि विवाद से संबंधित है. सभी अंचल अधिकारी, थानाध्यक्ष यदि नियमित साथ बैठेंगे तो बहुत सारे विवाद का समाधान थाना स्तर पर ही हो जायेगा. बिना रजिस्ट्रेशन के जिले में कोई नाव नहीं चलेगी. बैठक में अपर समाहर्ता धीरेंद्र कुमार झा, डीआरडीए निदेशक राजेश कुमार, एसडीओ सदर शंभूनाथ झा, डीसीएलआर रवि रंजन गुप्ता, एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी, दोनों डीएसपी, सभी बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष, डीपीआरओ जय शंकर कुमार सहित अन्य मौजूद थे.