मध्याह्न भोजन के नाम पर खानापूर्ति
Advertisement
स्कूल में रखे थे 29 बोरा चावल, पंजी में इसे खत्म बता कर रहे थे बेचने की तैयारी
मध्याह्न भोजन के नाम पर खानापूर्ति सौर बाजार : प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय हनुमाननगर चकला में विभागीय मौन सहमति व प्रधानाचार्य के मिलीभगत से अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को मध्याह्न भोजन के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है. बुधवार को विद्यालय की अवधि में पहुंचे सूहथ पंचायत के उप मुखिया के प्रतिनिधि विलास पासवान, […]
सौर बाजार : प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय हनुमाननगर चकला में विभागीय मौन सहमति व प्रधानाचार्य के मिलीभगत से अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को मध्याह्न भोजन के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है. बुधवार को विद्यालय की अवधि में पहुंचे सूहथ पंचायत के उप मुखिया के प्रतिनिधि विलास पासवान, वार्ड सदस्य सह विद्यालय के पदेन अध्यक्ष सुनील साह, वार्ड सचिव रवींद्र कुमार, भाकपा नेता बलराम महतो व समाजसेवी अशोक कुमार सिंह के साथ वस्तुस्थिति का जायजा लेने के क्रम में पाया कि विद्यालय की रसोइया ने बताया कि आदेशानुसार चार घंटे पूर्व ही खिचड़ी बना दिया गया है. जो बेकार साबित हो गया था.
इस संबंध में प्रधानाचार्य अनिल भाष्कर ने बताया कि भोजन के संबंध में मुझे जानकारी नहीं है. उन्होंने बताया कि विद्यालय में 265 छात्र-छात्राएं नामांकित है. सबसे आश्चर्य की बात है कि 265 छात्र-छात्राओं के लिए वर्ग एक से लेकर आठ तक में सिर्फ चार शिक्षक ही कार्यरत हैं. इससे सहज अनुमान लगाया जा सकता है कि पठन-पाठन कितना कारगर होता होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement