बंगाली बाजार ढाल के पास हुई घटना
सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के बंगाली बाजार ढाला पर मंगलवार की रात साढ़े नौ बजे तेज रफ्तार से आ रही ट्रक की चपेट में आने से एक अज्ञात महिला की मौत हो गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया और थाना ले गयी, जबकि चालक भागने में सफल रहा. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पूरब बाजार की ओर से कदिमा से लदा एक ट्रक (डब्लूबी 73 सी 3301) तेज रफ्तार से शंकर चौक की तरफ जा रहा था.
एक महिला हाथ में एक बैग लेकर शंकर चौक की तरफ ही जा रही थी. जब तक महिला संभल पाती तब तक वह ट्रक के अगले हिस्से में फंस गयी. दूसरी तरफ भी वाहन के आने-जाने के कारण मृतक बैग छोड़ निकल नहीं पाया और ट्रक से कुछ दूरी तक घसीटते रहा. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन जख्मी महिला को पुलिस के सहयोग से सदर अस्पताल भेजा, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इस बीच मौका का फायदा उठाकर चालक भागने में सफल रहा.
हाथ पर लिखा है रूबी देवी
ट्रक की चपेट में आकर जान गंवाने वाली महिला के दाहिने हाथ पर रूबी देवी गोदना किया हुआ है. मृतक की उम्र लगभग 30- 40 वर्ष की है. घटना स्थल पर कई लोगों ने बताया कि शायद महिला ट्रेन से उतरकर बंगाली बाजार ढाला होकर बाजार की ओर जा रही थी. मृतक के परिजनों की जानकारी नहीं मिलने के कारण पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर सुरक्षित रख लिया है. इस बाबत सदर थानाध्यक्ष सूर्यकांत चौबे ने बताया कि परिजनों का पता लगाया जा रहा है. पुलिस शव को रख छानबीन कर रही है.
चौकीदार के बयान पर मामला दर्ज
मंगलवार की देर रात ट्रक की चपेट में आने से हुई महिला की मौत व उसके परिजनों का ठिकाना नहीं मिलने के बाद चौकीदार मोहन यादव के लिखित बयान पर सदर थाना में मामला दर्ज किया गया है. सदर थानाध्यक्ष को दिये आवेदन में चौकीदार ने कहा कि अपने ड्यूटी के बाद साढ़े नौ बजे बंगाली बाजार ढाला गया था. उसी समय पूरब दिशा से ट्रक आया और एक महिला पर धक्का मारते हुए भागने का प्रयास किया. जिसे स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया. इसी बीच चालक फरार हो गया.
स्थानीय लोगों के सहयोग से महिला को सदर अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. इस बाबत सदर थानाध्यक्ष सूर्यकांत चौबे ने बताया कि चौकीदार के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है. परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा है.