28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीटीओ ने चलाया वाहन जांच अभियान, लोगों में आक्रोश

लोगों ने डीटीओ पर लगाया मनमानी करने का आरोप किसी दुर्भावना से ग्रसित होकर नहीं की जा रही जांच : डीटीओ सहरसा : जिला परिवहन पदाधिकारी राजीव कुमार द्वारा मंगलवार की अहले सुबह से ही दो चक्के व चार चक्के वाहन की धर-पकड़ से लोगों में काफी आक्रोश देखा गया. लोगों ने डीटीओ पर आरोप […]

लोगों ने डीटीओ पर लगाया मनमानी करने का आरोप

किसी दुर्भावना से ग्रसित होकर नहीं की जा रही जांच : डीटीओ
सहरसा : जिला परिवहन पदाधिकारी राजीव कुमार द्वारा मंगलवार की अहले सुबह से ही दो चक्के व चार चक्के वाहन की धर-पकड़ से लोगों में काफी आक्रोश देखा गया. लोगों ने डीटीओ पर आरोप लगाते कहा कि जानबूझ कर लोगों को परेशान किया गया है. कई लोग इलाज के लिए चिकित्सकों के पास जा रहे थे. जिन्हें जबरन रोक कर गाड़ी को समाहरणालय स्थित कार्यालय में लगाया जा रहा था. रोगियों एवं महिलाओं को भी इससे दो चार होना पड़ा है. लोगों ने बताया कि सुबह के समय हवाई अड्डे पर गहन जांच की गयी एवं सैकड़ों गाड़ियों को जबरन पकड़ कर जमा कराया गया. जबकि लोग स्पॉट पर फाइन लेकर गाड़ी छोड़ने की मांग कर रहे थे.
लेकिन अधिकारी पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा था. हवाई अड्डे के बाद समाहरणालय गेट पर भी गहन जांच की गयी. लोगों के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए आन स्पॉट फाइन की वसूली भी की गयी. लोगों ने बताया कि सोमवार को स्थानीय लोगों द्वारा समाहरणालय पर डीटीओ के खिलाफ किये गये प्रदर्शन के कारण डीटीओ ने बदले की भावना से अहले सुबह से ही जांच अभियान छेड़ लोगों को परेशान करने के उद्देश्य से ऐसा किया है. उन्होंने कहा कि डीटीओ के बढ़ती मनमानी से सभी आक्रोशित हैं. कभी भी बड़ा आंदोलन छेड़ा जा सकता है. जो जिला प्रशासन को संभालना कठिन होगा.
प्रवीण आनंद ने जतायी आपत्ति : इधर जिला परिवहन पदाधिकारी राजीव कुमार द्वारा मंगलवार को वाहन चेकिंग के दौरान गाड़ियों के जब्त करने को लेकर पूर्व जिला परिषद सदस्य सह भाजपा नेता प्रवीण आनंद ने गहरी आपत्ति जतायी है. उन्होंने कहा कि दुर्भावना से ग्रसित होकर डीटीओ ने गाड़ी पकड़ थाना व समाहरणालय में लगाने का जो कार्य किया है, वह गलत है. वाहन मालिक जब ऑन स्पॉट जुर्माने के लिए तैयार थे तो फिर थाना एवं समाहरणालय में गाड़ी लगाने का कोई औचित्य नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि सभी कागजात दिखाने के बाद भी गाड़ियों को नहीं छोड़ा गया. महिलाओं से लेकर रोगियों को घंटों परेशानी झेलनी पड़ी. सोमवार को उनके द्वारा किये धरने में शामिल लोगों को डीटीओ ने टारगेट करते हुए कार्रवाई की है. लोगों में काफी आक्रोश है.
कहते हैं डीटीअो : इस संबंध में डीटीओ राजीव कुमार ने कहा कि किसी दुर्भावना से ग्रसित होकर यह कार्य नहीं किया गया है. पूर्व से ही सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है. जो आगे भी जारी रहेगा. 50 से अधिक वाहनों को मंगलवार को समुचित कागज व संसाधन के अभाव में पकड़ा गया है. 1 लाख 35 हजार की राशि वसूली गयी है. ऑन स्पॉट जुर्माना देने वालों को छोड़ दिया गया है. वाहन जांच अभियान जारी रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें