27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं सुलझा पंकज की मौत का मामला

भारतीय नगर स्थित एक कमरें में फंदे से झूलता मिला था शव सहरसा : एक सप्ताह पूर्व सदर थाना क्षेत्र के भारतीय नगर स्थित एक कमरे में फंदे से झूलता मिला दवा दुकानदार की मौत मामला अबतक पुलिस के लिए पहेली बना है. प्रथम दृष्टया फंदे से शव को झूलते मिलने पर लोग उसे आत्महत्या […]

भारतीय नगर स्थित एक कमरें में फंदे से झूलता मिला था शव

सहरसा : एक सप्ताह पूर्व सदर थाना क्षेत्र के भारतीय नगर स्थित एक कमरे में फंदे से झूलता मिला दवा दुकानदार की मौत मामला अबतक पुलिस के लिए पहेली बना है. प्रथम दृष्टया फंदे से शव को झूलते मिलने पर लोग उसे आत्महत्या मान रहे हैं. वहीं परिजन पंकज की मौत को आत्महत्या नहीं बल्कि, हत्या बता रहे हैं.
पुलिस सूत्रों के अनुसार शव व कमरे की स्थिति भी परिजनों की आशंका को मजबूत कर रही है. सबसे दुखद पहलू यह है कि एक सप्ताह बीतने के बाद भी पुलिस यह स्पष्ट नहीं कर पायी है कि पंकज की मौत हत्या है या आत्महत्या. नियमित के अलावे वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिये कई मामलों को सुलझा चुकी सहरसा पुलिस आखिर इस मामले में क्यों कुछ स्पष्ट नहीं कर पा रही है. लोग कभी पुलिस की कार्यशैली पर उंगली उठा रहे हैं तो कभी पूरी साक्ष्य नहीं मिलने की बात कह रहे हैं.
कहीं अपने तो नहीं है शामिल ?
शव बरामदगी व मृतक के स्वभाव से परीचित लोगों में कई तरह की चर्चा है. लोगों ने दबी जुबान से कहा कि जिस कमरे से शव बरामद की है, उसमें मृतक अपने दुकान की दवा रखता था और सड़क की ओर से मेडिकल चलाता था. स्वभाव काफी विनम्र था. मेडिकल क्षेत्र से जुड़े रहने के कारण आसपास के लोगों में काफी इज्जत थी. घर से लेकर दुकान तक में किसी से कोई विवाद भी नहीं था. लोगों में कई तरह की चर्चा है. लोगों ने कहा कि मृतक किसी भी सूरत में आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठा सकता था.
कई है पुलिस की रडार पर
पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस घटना सामने आने के बाद से ही लगातार अनुसंधान को आगे बढ़ा रही है. अनुसंधान में पुलिस के रडार पर कई लोग हैं. पुलिस साक्ष्य जुटा रही है, ताकि दोषी बचे नहीं और निर्दोष फंसे नहीं. जानकारी के अनुसार पुलिस मामले में कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है तो, कई लोगों की गतिविधि पर नजर रख रही है. वरीय अधिकारी भी मामले में नजर रख रहे हैं.
पुलिस अनुसंधान कर रही है. जल्द ही दोषी कानून के शिकंजे में होंगे. पुलिस हरेक पहलू पर नजर रख रही है.
प्रभाकर तिवारी, सदर एसडीपीओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें