17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दर्जनों बाइक, इ-रिक्शा व ऑटो से वसूला गया जुर्माना

समाहरणालय व आयुक्त कार्यालय के समक्ष भी वसूले गये लाखों रुपये के जुर्माना सहरसा : जिले के शहरी क्षेत्र में जिला परिवहन पदाधिकारी राजीव कुमार एवं एमभीआइ संतोष कुमार के द्वारा बिना कागजात के चलने वाले दो चक्के व तीन चक्के वाहनों का गहन जांच अभियान चलाया गया. समाहरणालय के आगे चलाये गए जांच में […]

समाहरणालय व आयुक्त कार्यालय के समक्ष भी वसूले गये लाखों रुपये के जुर्माना

सहरसा : जिले के शहरी क्षेत्र में जिला परिवहन पदाधिकारी राजीव कुमार एवं एमभीआइ संतोष कुमार के द्वारा बिना कागजात के चलने वाले दो चक्के व तीन चक्के वाहनों का गहन जांच अभियान चलाया गया. समाहरणालय के आगे चलाये गए जांच में बिना हेलमेट, जूते एवं कागजात के 40 से अधिक मोटरसाइकिल को पकड़ा गया. जिससे जुर्माना की राशि वसूल की जा रही है. वहीं आयुक्त कार्यालय के निकट गहन जांच में 17 इ-रिक्शा व चार ऑटो को भी बिना कागजात का पकड़ा गया है.
जानकारी देते एमभीआइ श्री सिंह ने बताया की मुख्य सड़क पर जांच के क्रम में विभिन्न तरह के वाहनों को पकड़ा गया है. उन्होंने बताया कि दो चक्के वाहन जो हेलमेट, जूते एवं कागजात के बगैर थे. उन्हें पकड़कर जुर्माने की राशि वसूली जा रही है. उन्होंने बताया कि शहर में चलने वाले इ-रिक्शा जो बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे हैं, उन्हें पकड़ा गया है. उन्होंने बताया कि इ-रिक्शा के लिए निबंधन के साथ-साथ जिलाधिकारी द्वारा परमिट लेना भी अनिवार्य है. रिक्शा चालकों को ड्राइवरी लाइसेंस तक की अनिवार्यता है,
लेकिन शहर में चलने वाले अधिकांश ई रिक्शा बगैर निबंधन एवं कागजात के चल रहे हैं. उन्होंने बताया कि बिना कागजात के ऑटो, मोटरसाइकिल, इ-रिक्शा को पकड़ने का कार्य जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि लगभग डेढ़ लाख से अधिक की राशि जुर्माने के तौर पर वसूल होने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें