27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपभोक्ताओं को लग रहा लो वोल्टेज का ”झटका”

सहरसा : आसमान से गिरे, खजूर में अटके. कुछ ऐसी ही स्थिति बिजली उपभोक्ताओं के साथ है. प्रमंडलीय मुख्यालय में बिजली की बढ़ती मांग और घटती सप्लाई ने लोगों की नाक में दम कर दिया है. पहले बिजली बोर्ड के जमाने में कम आपूर्ति व लगातार हो रही कटौती से परेशान थे. विभाग के निजीकरण […]

सहरसा : आसमान से गिरे, खजूर में अटके. कुछ ऐसी ही स्थिति बिजली उपभोक्ताओं के साथ है. प्रमंडलीय मुख्यालय में बिजली की बढ़ती मांग और घटती सप्लाई ने लोगों की नाक में दम कर दिया है. पहले बिजली बोर्ड के जमाने में कम आपूर्ति व लगातार हो रही कटौती से परेशान थे. विभाग के निजीकरण के बाद उससे किसी तरह निजात मिली तो लो वोल्टेज की समस्या शुरू हो गयी है. वोल्टेज इतना कम आ रहा है कि घरों में बिजली के उपकरण और पानी की मोटर तक नहीं चल पा रहे हैं.

गर्मी में सबसे ज्यादा समस्या पानी की हो रही है. कृष्णा नगर, लक्ष्मीनाथ नगर, शिक्षक कॉलोनी सहित शहर के कई इलाके हैं. जहां पिछले कई महीने से लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई है. कॉलोनी वाले इसको लेकर विभाग में लिखित शिकायत के अलावा नार्थ बिहार पावर के कंट्रोल रूम और सरकार के टोल फ्री नंबर पर भी शिकायत दर्ज करा चुके हैं. इसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं निकल रहा है. कृष्णा नगर निवासी रंधीर सिंह ने बताया कि जब से गर्मी शुरू हुई है तब से लो वोल्टेज की समस्या चल रही है.

इसको लेकर वह जेई, एसडीओ और लाइनमैन तक से शिकायत दर्ज करा चुके हैं. उसके बाद भी लो वोल्टेज की समस्या का समाधान नहीं हो रहा है. विभाग के अधिकारी इसके लिए ट्रांसफॉर्मर और उपकेंद्रों पर ओवरलोड की समस्या को मुख्य वजह बता रहे हैं. उनके मुताबिक गर्मी के मौसम में आम दिनों की तुलना में डेढ़ से दो गुना डिमांड बढ़ जाती है. शहर में करीब पचास प्रतिशत ट्रांसफॉर्मर ओवरलोडेड है. लक्ष्मीनाथ नगर निवासी अमरजी ने बताया कि मोटर चलाने के लिए रात एक बजे तक इंतजार करना पड़ता है. जब वोल्टेज थोड़ा सही होता है तब मोटर चल पाता है.

यहां अधिक समस्या
बटराहा के वार्ड नंबर 22, 23, 24, 25 व 26 के अमूमन दर्जनों मोहल्ले में बीते कई दिनों से लो वोल्टेज की समस्या आ रही है. इन जगहों पर लो वोल्टेज की वजह से बिजली के उपकरण नियमित काम नहीं कर रहे हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि बिल समय पर देने के बावजूद उपभोक्ताओं को विभाग से सुविधा नहीं मिल रही है.
शीघ्र हो कवर वायरिंग
शहर के नया बाजार फीडर में अधिकांश जगहों पर अभी तक राशि उपलब्ध रहने के बावजूद कवर वायरिंग नहीं की गयी है. अभी भी खुले तार में टोका लगा बिजली चोरी की जाती है. इन लोगों की वजह से उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही है. इसके अलावा बांस के सहारे हजारों लोगों के घरों में बिजली की आपूर्ति हो रही है. इन जगहों पर पोल नहीं लगाने से दुर्घटना की आशंका भी प्रबल है.
मिलेगा समाधान
Àउपकेंद्रों पर लोड बढ़ाने की सुविधा होती है. इस व्यवस्था से ट्रांसफॉर्मर का लोड बढ़ा त्वरित समाधान किया जा सकता है. हालांकि इसमें ट्रांसफॉर्मर खराब होने की आशंका बढ़ जाती है.
Àउपभोक्ता को अपने घर में अर्थिंग की व्यवस्था रखनी चाहिए. इससे वोल्टेज सही रहता है. साथ ही हाई वोल्टेज आने पर घर के उपकरण खराब होने की संभावना कम होती है.
Àविभाग के कई न्यूट्रल तार ढीले हो गये हैं. सही तरीके से अर्थिंग न होने से भी समस्या आती है.
Àकई जगहों पर अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर लगाने की आवश्यकता है. मोहल्ले में एक ट्रांसफॉर्मर पर पांच सौ से अधिक उपभोक्ताओं के घरों का लोड है. जबकि मुख्यालय स्थित टीआरडब्लयू में ट्रांसफॉर्मर की पर्याप्त संख्या है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें