28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोसी का घटा डिस्चार्ज, लोगों को राहत

विभाग के अधिकारियों की बढ़ी हलचल भी थमी नवहट्टा : कोसी के जलग्रहण क्षेत्र मे हो रही बारिश व कोसी बराज से वर्ष का अधिकतम दो लाख चार हजार डिस्चार्ज को देखते हुए सदर अनुमंडल पदाधिकारी सौरभ जोड़वाल ने पूर्वी कोसी तटबंध के 78.60 का निरीक्षण किया व जल संसाधन विभाग के अभियंताओं को कई […]

विभाग के अधिकारियों की बढ़ी हलचल भी थमी

नवहट्टा : कोसी के जलग्रहण क्षेत्र मे हो रही बारिश व कोसी बराज से वर्ष का अधिकतम दो लाख चार हजार डिस्चार्ज को देखते हुए सदर अनुमंडल पदाधिकारी सौरभ जोड़वाल ने पूर्वी कोसी तटबंध के 78.60 का निरीक्षण किया व जल संसाधन विभाग के अभियंताओं को कई आवश्यक निर्देश भी दिये. एसडीओ ने अभियंता से तटबंध पर नदी के दबाव व कटाव से निबटने की तैयारी से संबंधित जानकारी ली. उन्होंने कहा कि तटबंध हर हाल मे सुरक्षित रहना चाहिए. यदि आपको प्रशासनिक मदद की आवश्यकता हो तो बेहिचक मुझे सूचना दें. अभियंता ने फिलहाल तटबंध को सुरक्षित बताया. गुरुवार को कोसी बराज से वर्ष के अधिकतम दो लाख चार हजार क्यूसेक वाटर डिस्चार्ज होने से तटबंध के अंदर के गांव मे बाढ़ के खतरे ने लोगों की बैचेनी बढ़ा दी थी.
वहीं शुक्रवार को कोसी बराज से डिस्चार्ज घट कर एक लाख 72 हजार क्यूसेक दर्ज किया गया. वहीं बराह क्षेत्र मे जलस्तर एक लाख 55 हजार क्यूसेक हो जाने से तटबंध के अंदर के सात पंचायत के 70 हजार की आबादी ने राहत की सांस ली. वहीं नदी के जलस्तर के बढ़ऩे से प्रशासनिक महकमा व जल संसाधन विभाग में जो हलचल थी. वह जलस्तर घटने से थम गई है. मालूम हो कि एक जुलाई को कोसी बराज से एक लाख 94 हजार क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज हुआ था. जिसमें नदी ने पूर्वी कोसी तटबंध के 78.60 किलोमीटर स्पर पर 45 मीटर की लंबाई में कोण बनाकर कटाव शुरू कर दिया था. इस स्पर को नदी के कटाव से बचाने के लिए जल संसाधन विभाग को दिन रात मश्क्कत करनी पड़ी थी. एक सप्ताह से भी अधिक दिन रात फ्लड फाइटिंग कार्य किये जाने के बाद स्थिति को नियंत्रित किया जा सका था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें