21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नदियों के जल स्तर में हो रही वृद्धि

परेशानी. लगातार बारिश से जनजीवन हो रहा प्रभावित इलाके में नदियों के जल स्तर में हो रही वृद्धि से लोगों में दहशत है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पानी ऐसे ही बढ़ता रहा, तो बाढ़ आ सकती है. कोसी नदी में पानी बढ़ने से सिमरी बख्तियारपुर व सलखुआ प्रखंड के आठ पंचायतों के करीब […]

परेशानी. लगातार बारिश से जनजीवन हो रहा प्रभावित

इलाके में नदियों के जल स्तर में हो रही वृद्धि से लोगों में दहशत है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पानी ऐसे ही बढ़ता रहा, तो बाढ़ आ सकती है. कोसी नदी में पानी बढ़ने से सिमरी बख्तियारपुर व सलखुआ प्रखंड के आठ पंचायतों के करीब तीन दर्जन गांव के लोगों ने पलायन की तैयारी शुरू कर दी है.
सिमरी बख्तियारपुर : रुक-रुक कर हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. दूसरी तरफ नदियों के जल स्तर में उफान होने लगा है. नदियों के जल स्तर में वृद्धि की रफ्तार अगर यही रही तो बाढ़ आने की संभावना से बन सकती है. कोसी नदी सहित सहायक नदियां कमला, बागमती नदियों के जल स्तर में वृद्धि की संभावना बनी हुई है. हालांकि इन नदियों का जल स्तर अभी चेतावनी स्तर से नीचे है. लेकिन लगातार हो रही बारिश से जिस रफ्तार से जल स्तर में वृद्धि हो रही है. उससे लगता है कि दो-तीन दिन के भीतर चेतावनी स्तर भी पार कर जायेगा. नेपाल के तराई क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश के कारण भी पानी का दवाब बढ़ रहा है. कोसी नदी में लगातार पानी के बढ़ने के कारण फनगो हॉल्ट पर भी दवाब बढ़ने लगा है.
दहशत में लोगों का पलायन हो गया शुरू: लगातार कोसी नदी में पानी बढ़ने से सिमरी बख्तियारपुर एवं सलखुआ प्रखंड के 8 पंचायतों के करीब तीन दर्जन गांव के लोग सहमे हुए हैं. अभी से ही लोगों ने पलायन की तैयारी शुरू कर दी है. वहीं तटबंध के अंदर मवेशियों को चारा का अभाव होने के कारण कृषकों ने अपने मवेशियों को तटबंध पर लाना शुरू कर दिया है. जिला अधिकारी के निर्देश पर तटबंध की सुरक्षा के लिए जवान तैनात किए गये हैं. वहीं अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रशासन ने तटबंध का दौरा कर तटबंध पर हो रहे रेनकट को भरने का निर्देश दे दिया है. इंजीनियर सुरक्षा ने बताया कि तटबंध सुरक्षित है.
सहरसा प्रतिनिधि के अनुसार, नेपाल के जल ग्रहण क्षेत्र में भारी वर्षा होने के कारण कोसी नदी के जल स्तर में आज वृद्धि हो रही है. कोसी बराज के नियंत्रण कक्ष में एक लाख 83 हजार 975 क्यूसेक पानी रिसाव किया गया. जबकि पानी के बहाव के लिए कोसी बराज के 56 फाटक में से 26 फाटक को खोल दिया गया है. कोसी तटबंध के मुख्य अभियंता प्रकाश दास ने कहा कि सोमवार को कोसी बराज से नहर में पानी नहीं छोड़ा गया. उन्होंने कहा कि पूर्वी और पश्चिमी कोसी तटबंध सुरक्षित है. लेकिन संवेदनशील बिंदुओं पर बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें