सदर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर नौ स्थित सरकारी आवास की घटना
Advertisement
कृषि विभाग के रोकड़पाल से घर में घुस मांगी रंगदारी, फायरिंग
सदर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर नौ स्थित सरकारी आवास की घटना सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के सदर अस्पताल के समीप वार्ड नंबर नौ स्थित कृषि विभाग के रोकड़पाल चंदेश्वरी राम के सरकारी आवास में शनिवार की रात बाइक सवार बदमाशों ने घर में घुस कर 50 हजार की रंगदारी की मांगी. इस दौरान […]
सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के सदर अस्पताल के समीप वार्ड नंबर नौ स्थित कृषि विभाग के रोकड़पाल चंदेश्वरी राम के सरकारी आवास में शनिवार की रात बाइक सवार बदमाशों ने घर में घुस कर 50 हजार की रंगदारी की मांगी. इस दौरान दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी किया. सदर थानाध्यक्ष को दिये आवेदन में पीड़ित रोकड़पाल ने कहा कि वह अपने सरकारी आवास में था. उसी समय दो बाइक पर सवार पांच अपराधी घर में घुस गये व 50 हजार की रंगदारी मांगी.
उन्होंने कहा कि एक अपराधी न्यू कॉलोनी का मोनू रजक था, शेष को वह चेहरा देख कर पहचान सकते हैं. रंगदारी मांगने पर जब उसने अपनी असमर्थता जतायी, तो वह फायरिंग करने लगा. इसके बाद दोबारा जान
कृषि विभाग के…
मारने की नियत से गोली चलायी, लेकिन वह किसी तरह बच गया. हो-हल्ला सुन आस-पास के लोग जुटने लगे, तो सभी अपराधी हाथ में हथियार लहराते भाग गये. जाते समय मेरे शर्ट के पॉकेट से दो हजार रुपये मोनू ने निकाल लिया व धमकी दी कि दो दिन के अंदर रंगदारी का रुपये नहीं दिया, तो जान से पूरे परिवार को मार देंगे. घटना के बाद से पूरा परिवार दहशत में है. पीड़ित ने अपराधियों पर कार्रवाई की मांग की है.
आवेदन मिला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामला दर्ज कर सभी पर कार्रवाई की जायेगी.
राकेश सिंह, प्रभारी सदर थानाध्यक्ष
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement