बिक्रमगंज : बिक्रमगंज -नटवार पथ को धनगाईं गांव के दलित टोले में काटे जाने पर प्रशासन ने कड़ी आपत्ति दर्ज की है. इसको लेकर अनुमंडलाधिकारी राजेश कुमार ने पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों को जल्द सड़क की मरम्मत करने और सड़क काटनेवाले लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है.
इसके बाद विभाग के अभियंता ने कटी सड़क का मुआयना किया और इसे दो दिनों में बनाने का आश्वासन दिया है. बताते चलें कि मंगलवार की रात्रि एक स्कॉर्पियो की चपेट में आने से भैंस मर गयी. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क को काट दिया. इसके बाद आवागमन में भारी कठिनाई हुई. कई गाड़ियों को ठेल कर सड़क का कटा भाग पार करना पड़ता है.