Advertisement
दंपती की मौत के बाद अनाथ हुए बच्चे
घटना के बाद लोगों के बीच बच्चों की परवरिश की चिंता करगहर : बड़हरी ओपी के तेन्दुआ गांव निवासी शिक्षक मनोज कुमार व उनकी एडवोकेट पत्नी पुष्पांजलि की मौत रविवार को अगरेर थाना क्षेत्र के सासाराम चौसा पथ पर सेमरा स्कूल के पास सड़क दुर्घटना में हो गयी. उनकी मौत की खबर सुन कर गांव […]
घटना के बाद लोगों के बीच बच्चों की परवरिश की चिंता
करगहर : बड़हरी ओपी के तेन्दुआ गांव निवासी शिक्षक मनोज कुमार व उनकी एडवोकेट पत्नी पुष्पांजलि की मौत रविवार को अगरेर थाना क्षेत्र के सासाराम चौसा पथ पर सेमरा स्कूल के पास सड़क दुर्घटना में हो गयी. उनकी मौत की खबर सुन कर गांव में मातम का माहौल कायम हो गया. घर पर लोगों की भीड़ इक्कठा होते देख उनके वृद्ध पिता रामनगीना सिंह व उनकी पत्नी किसी अनहोनी की समाचार को लेकर पहले ही मुर्क्षित होकर गिर पड़े.
क्योंकि, उन्हें अपने बेटा व पतोहू की सड़क दुर्घटना में घायल होने की सूचना पहले ही मिल चुकी थी. वे सबसे पूछने लगे क्या हुआ मेरे मनोज व पुष्पांजलि तो ठीक हैं न, लेकिन किसी के पास सच्चाई बयां करने की ताकत नहीं थी. सभी के जुबान बंद थे. दो पढ़ने वाले बच्चे अनाथ हो गये. कौन करेगा उनकी परवरिश. बड़ा बेटा राहुल कुमार देहरादून में सैनिक विद्यालय में नौवीं का छात्र है. छोटा बेटा सासाराम में संतपाल स्कूल में सातवीं का छात्र है.
मनोज कुमार मध्य विद्यालय सेन्दुआर मे सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत थे. उनकी पत्नी पुष्पांजलि सासाराम कोर्ट में एडवोकेट थी, जो फिलहाल कोचस प्रखंड के नरवर पंचायत में न्यायमित्र के पद पर तैनात थी. रविवार को पति पत्नी बाइक पर सवार होकर न्यायिक कार्य के लिए कंजर जा रहे थे की सेमरा स्कूल के समीप उनकी टक्कर आॅटो से हो गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement