समाधान. बीएमपी उपकेंद्र में लाइन ब्रेक डाउन की समस्या होगी दूर
Advertisement
बिजली कटौती से मिलेगी निजात
समाधान. बीएमपी उपकेंद्र में लाइन ब्रेक डाउन की समस्या होगी दूर उपकेंद्र को निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए मथुरापुर ग्रिड के अतिरिक्त दूसरे ग्रिड से भी मिलेगा 33 हजार वोल्ट का लाइन डेहरी सदर : शहर सहित आस-पास के क्षेत्रों में ब्रेक डाउन के दौरान होने वाली बिजली कटौती से निजात मिलेगा. बीएमपी उपकेंद्र को […]
उपकेंद्र को निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए मथुरापुर ग्रिड के अतिरिक्त दूसरे ग्रिड से भी मिलेगा 33 हजार वोल्ट का लाइन
डेहरी सदर : शहर सहित आस-पास के क्षेत्रों में ब्रेक डाउन के दौरान होने वाली बिजली कटौती से निजात मिलेगा. बीएमपी उपकेंद्र को निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए 33 हजार वोल्ट का लाइन मथूरापुर ग्रिड के अलावा समहुता ग्रिड से लाइन मिलेगा. ताकि, आये दिन मथूरापुर ग्रिड से बीएमपी उपकेंद्र को आंधी पानी व बारिश या 33 हजार तार मरम्मत के दौरान घंटों बदं व बाधित रहनेवाला बिजली आपूर्ति से लोगों को छूटकारा मिलेगा. उपकेंद्र को ग्रिड से आनेवाले 33 हजार लाइन से जोड़ा जायेगा.
ताकि, मथूरापुर विद्युत ग्रिड में या ग्रिड से आपूर्ति होने वाला उपकेंद्र को 33 हजार वोल्ट के लाइन मरम्मती व खराबी के दौरान उक्त ग्रिड से लाइन मिलेगा. उपकेंद्र को दोनों ग्रिड से जोड़ने से आये दिन ब्रेक डाउन से आनेवाली समस्या से निजात मिलेगी. समहुता ग्रीड से उपकेंद्र को जोड़ने से लोगों को बिजली कटौती से निजात मिलेगा. बिजली विभाग द्वारा नये ग्रिड से बीएमपी उपकेंद्र को जोड़ने का काम तेजी से चल रहा है.
लाइन जोड़ने का चल रहा कार्य
उपभोक्ताओं को होगा लाभ
समहुता ग्रिड से बीएमपी विद्युत उपकेंद्र को 33 हजार का लाइन मिलने से उपभोक्ताओं को बिजली कटौती से निजात मिलेगा. आये दिन मथूरापुर ग्रिड से उपकेंद्र को मिलनेवाले 33 हजार वोल्ट का लाइन में खराबी या ब्रेक डाउन होने के दौरान उपकेंद्र से आपूर्ति होनेवाला 11 हजार वोल्ट का लाइन बंद रहता था. इसके कारण उपभोक्ताओं को ब्रेक डाउन के दौरान परेशानी झेलना पड़ती थी.
उपभोक्ताओं में है खुशी
उपभोक्ता राजेश कुमार,अविनाश सिंह, अनिल कुमार, विमलेश कुमार प्रसाद ने कहा कि देर ही सही पर उपभोक्ताओं के हित में बिजली विभाग की अच्छी पहल है. अब तो 33 हजार वोल्ट के लइन में ब्रेक डाउन होने के दौरान आनेवाली परेशानियों से विद्युत आपूर्ति में उपभोक्ताओं को निजात मिलेगा. आये दिन मथूरापुर ग्रिड से आने वाला 33 हजार वोल्ट के लाइन में खराबी आने के कारण उपकेंद्र को बिजली नहीं मिल पाता था.
बोले अधिकारी
उपकेंद्र के जेई लोकनाथ प्रसाद ने बताया कि 33 हजार वोल्ट का ब्रेक डाउन होने के दौरान परेशानी होती थी. दूसरे विद्युत ग्रिड से 33 हजार वोल्ट का लाइन मिलने से ब्रेक डाउन के दौरान बिजली आपूर्ति में सहूलियत होगी़
ब्रेक डाउन के दौरान ठप रहती है आपूर्ति
मथूरापुर ग्रिड से बीएमपी विद्युत उपकेंद्र को 33हजार वोल्ट लाइन आपूर्ति किया जाता है. लेकिन, उक्त ग्रिड से आनेवाला 33 हजार वोल्ट के लाइन में खराबी आने के दौरान उपकेंद्र से आपूर्ति होने वाला बीएमपी विद्युत प्रशाखा सहित टाउन प्रशाखा क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति घंटों ठप रहती थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement