Advertisement
बिक्रमगंज शहर में पटरी पर लौट रहा जनजीवन
बिक्रमगंज कार्यालय : रामनवमी के शोभायात्रा में दो पक्षों के बीच हुई झड़प के बाद उत्पन्न तनाव व दहशत के माहौल पर शीघ्र काबू पाने में स्थानीय प्रशासन सफल रहा. प्रशासन व कुछ जनप्रतिनिधियों के प्रयास से माहौल बदला हुआ है. हालांकि, अब भी तनाव कायम है. शुक्रवार को अधिकतर स्कूल व दुकानें खुली. बाजार […]
बिक्रमगंज कार्यालय : रामनवमी के शोभायात्रा में दो पक्षों के बीच हुई झड़प के बाद उत्पन्न तनाव व दहशत के माहौल पर शीघ्र काबू पाने में स्थानीय प्रशासन सफल रहा. प्रशासन व कुछ जनप्रतिनिधियों के प्रयास से माहौल बदला हुआ है. हालांकि, अब भी तनाव कायम है. शुक्रवार को अधिकतर स्कूल व दुकानें खुली. बाजार में भी चहल-पहल देखा गया. लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकले व बाजार में आवश्यक सामानों की खरीदारी की. स्कूल खुले, लेकिन बच्चों की उपस्थिति काफी कम रही. लोग अभी भी अपने बच्चों को स्कूल भेजने में भय खा रहे हैं. शुक्रवार को तीसरे दिन भी प्रशासनिक अधिकारियों ने शहर के सभी पथों का दौरा किया व लोगों को भयमुक्त करने का प्रयास किया.
डीएसपी नीरज कुमार ने बताया कि रामनवमी के शोभायात्रा में उपद्रव करने के आरोप में अभी तक विभिन्न स्थानों से 13 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. गिरफ्तार लोगों में नटवार निवासी राज कुमार, जितेंद्र कुमार, शहर के आनंद नगर निवासी प्रकाश सिंह, पंजाबी मुहल्ला निवासी सिद्धेश्वर ठाकुर, पप्पु कुमार, छोटू कुमार, धनगाई निवासी रामप्रवेश सिंह, शांतिनगर निवासी रिमझीम कुमार, डुमरांवरोड निवासी राजनारायण पांडेय, सासाराम रोड निवासी मोहम्मद अनवर, मुजीबुर रहमान, काराकाटा निवासी राजू सिंह, इटिम्हा निवासी विजय कुमार शामिल है.
अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. इस मामले में अधिकतर आरोपित फरार हो गये हैं. जिसके कारण गिरफ्तारी में कुछ कमी आयी है. शीघ्र ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement