Advertisement
अचानक बढ़े शुल्क से व्यवसायियों में हड़कंप
परिवहन विभाग के शुल्क में अप्रत्याशित इजाफा किसान सहित ग्राहकों की जेब में विभाग ने लगायी सेंध सासाराम रोहतास : केंद्रीय परिवहन विभाग ने 21 जनवरी से सभी शुल्कों में अप्रत्याशित इजाफा कर दिया है. अचानक बढ़े शुल्क से ऑटोमोबाइल व्यवसायियों में हड़कंप मचा है. किसान को भी अब ट्रैक्टर लेने में 150 प्रतिशत अतिरिक्त […]
परिवहन विभाग के शुल्क में अप्रत्याशित इजाफा
किसान सहित ग्राहकों की जेब में विभाग ने लगायी सेंध
सासाराम रोहतास : केंद्रीय परिवहन विभाग ने 21 जनवरी से सभी शुल्कों में अप्रत्याशित इजाफा कर दिया है. अचानक बढ़े शुल्क से ऑटोमोबाइल व्यवसायियों में हड़कंप मचा है. किसान को भी अब ट्रैक्टर लेने में 150 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा. केंद्रीय शुल्क व राज्य सरकार द्वारा अचानक बढ़े शुल्क से फाइनेंस में ग्राहकों की रोज झड़प हो रही है.
ग्राहकों का कहना है कि गाड़ी लेते समय रजिस्ट्रेशन सहित फिटनेस फी कुछ और बताया गया और अब कुछ और मांगा जा रहा है. तकिया निवासी राधेश्याम, बलथुआ निवासी राम पुकार महतो ने बताया कि गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन, हाइपोटिकेशन व फिटनेशफी ने सोचने पर मजबूर कर दिया है. ट्रैक्टर का रजिस्ट्रेशन पहले में कराने में किसानों को एक हजार रुपये देना होगा. पहले ट्रैक्टर का रजिस्ट्रेशन कराने में तीन सौ रुपये लगता था. बढ़ी हुई दर से जिला परिवहन विभाग ने काम करना शुरू कर दिया है. 21 जनवरी को ही सभी जिला को बढ़ी शुल्क की जानकारी चालान करना शुरू हुआ. वहीं, थ्री व्हीलर पर अब रजिस्ट्रेशन चार्ज के लिए एक हजार रुपये लगेगा. इसके पहले इसके लिए तीन सौ रुपये लगता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement