17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जली महिला की गुहार लेकर ग्रामीण पहुंचे थाना

काराकाट : किरही गांव में एक महिला को पति द्वारा जलाने का प्रयास किया. लेकिन जलाने में सफल नहीं हो सका क्योंकि उस वक्त ग्रामीण द्वारा महिला को बचा लिया गया . मामला किरही गांव में विवाहिता लालती देवी का है. उन्होने बताया गया कि पति शशीधर राम प्रति दिन उसके साथ मारपीट करते है […]

काराकाट : किरही गांव में एक महिला को पति द्वारा जलाने का प्रयास किया. लेकिन जलाने में सफल नहीं हो सका क्योंकि उस वक्त ग्रामीण द्वारा महिला को बचा लिया गया . मामला किरही गांव में विवाहिता लालती देवी का है. उन्होने बताया गया कि पति शशीधर राम प्रति दिन उसके साथ मारपीट करते है . शनिवार को जलाने का प्रयास किया मेरा साड़ी जल गया. घर से भागी तो ग्रामीणों की मदद से जान बची . जब ग्रामीण जली महिला को लेकर थाना पहुंचे तो थाना प्रभारी ग्रामीणों को देखकर भड़क उठे .पुलिस बल से मारकर भगाने को कहा तब ग्रामीण थाना से थोड़ी दूर चले गये . मुखिया मनोज साह, सरपंच हाशिम अंसारी,

बीडीसी ससुर कामेश्वर सिंह ने कहा कि थाना प्रभारी का रवैया ठीक नही है. पति से प्रताड़ित महिला की गुहार लेकर थाना आये है तो थाना प्रभारी हमलोगों को डंडे से मारकर भगा रहे है . ग्रामीण टुनु पासवान, दीनानाथ पासवान, विजय पासवान, उमेश सिंह, अर्जुन पासवान, विजय पासवान के अलावे दर्जनों ग्रामीणों ने कहा कि थाना प्रभारी की घटिया हरकत की शिकायत वरीय पदाधिकारी से किया जाएगा . महिला के आरजू के बाद थाना प्रभारी ने शिकायत दर्ज किया. इस संबंध में थाना प्रभारी से पुछे जाने पर ग्रामीणों के आरोप को लगत बताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें