17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धड़ल्ले से हो रहा अधिक बालू उत्खनन का काम

कृषि कार्य के लिए भी हो सकता है पानी का संकट जिले की सोन नद में हैं छह बालू घाट डेहरी कार्यालय : सोन नद में सरकार द्वारा बालू उत्खनन के लिए निविदा किये जाने के बाद चल रहे बालू घाटों पर नियम को ताक पर रख कर खनन किये जाने से भूगर्भ जलस्तर के […]

कृषि कार्य के लिए भी हो सकता है पानी का संकट
जिले की सोन नद में हैं छह बालू घाट
डेहरी कार्यालय : सोन नद में सरकार द्वारा बालू उत्खनन के लिए निविदा किये जाने के बाद चल रहे बालू घाटों पर नियम को ताक पर रख कर खनन किये जाने से भूगर्भ जलस्तर के नीचे खिसकने का खतरा मंडराने लगा है.
बालू के उत्खनन के लिए सोन नद के जलस्तर को दूर ले जाने के किये जा रहे प्रयास पर लोगों के विरोध के बाद अभी विराम से नहीं लगा है. सरकार के साथ हुए अनुबंध के विरुद्ध अधिक गहराई व दूरी से अधिक भाग में बालू निकासी का कार्य किये जाने से शहर के लोगों की चिंता इस बात को ले कर बढ़ गयी है कि इससे शहर ही नहीं आस-पास के ग्रामीण इलाकों में भी पानी का स्तर नीचे चला जायेगा. इससे आनेवाले गरमी के दिनों में चापाकल व बोरिंग पानी देना बंद कर सकते हैं. गरमी के दिनों में आनेवाली पानी की समस्या से चिंतित लोगों ने प्रशासन से बालू घाटों का स्थल निरीक्षण कर कार्रवाई करने की मांग की है.
सोन नद में बालू घाटों की स्थिति: सोन नद में रोहतास जिले के क्षेत्र में छह बालू घाटों की नीलामी सरकार द्वारा की गयी है. तिलौथू प्रखंड के रमडिहरा घाट 15.5 हेक्टेयर में व तिलौथू घाट 4.9 हेक्टेयर भू-भाग में बालू की निकासी के लिए वैध है. इसी प्रकार डेहरी प्रखंड के दरिहट में दो व डालमियानगर में एक कुल तीन व नासरीगंज प्रखंड के महदेव घाट कुल उपरोक्त छह घाटों से बालू की निकासी की इजाजत अादित्य मल्टीकम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को प्राप्त है. जानकार बताते हैं कि घाटों से बालू की निकासी के लिए निर्धारित हेक्टेयर भू-भाग से काफी अधिक दूरी तक बालू की निकासी कंपनी द्वारा करायी जा रही है.
यहीं नहीं ढाई से तीन फुट तक बालू की निकासी की जगह आठ से 10 फुट बालू की निकासी की जा रही है. बड़े-बड़े मशीनों से बालू की निकासी कराये जाने की लोगों के आरोपों की सच्चाई के बारे में खनन विभाग के अधिकारी व ठेका लिये कंपनी के लोग ही जाने, लेकिन इस तथ्य को उजागर प्रशासनिक जांच के बाद ही सामने आ सकता है कि आरोप लगाने वालों की बातें सत्य है या झूठा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें