Advertisement
बीडीओ व थानेदार ने सुलझाये ताजिये के रास्ते का विवाद
नौहट्टा. मुहर्रम पर ताजिया को परंपरागत तरीके से गांवों में घुमा कर करबला पर पहलाम कराया गया. बीडीओ प्रमोद कुमार ने बताया कि प्रखंड के बौलिया, शाहपुर, दारानगर, भदारा, निमहत, नौहट्टा, तीउरा, तिलोखर, परक्षा, जदुनाथपुर आदि गांव में भारी सुरक्षा के बीच दशहरा व मुहर्रम मनाया गया़ निमहत गांव के मुहर्रम जुलुस के रास्ते को […]
नौहट्टा. मुहर्रम पर ताजिया को परंपरागत तरीके से गांवों में घुमा कर करबला पर पहलाम कराया गया. बीडीओ प्रमोद कुमार ने बताया कि प्रखंड के बौलिया, शाहपुर, दारानगर, भदारा, निमहत, नौहट्टा, तीउरा, तिलोखर, परक्षा, जदुनाथपुर आदि गांव में भारी सुरक्षा के बीच दशहरा व मुहर्रम मनाया गया़
निमहत गांव के मुहर्रम जुलुस के रास्ते को लेकर हुए विवाद को दोनों पक्षों के बीच काफी मशक्कत के बाद आपसी सहमति से निबटा लिया गया. यदुनाथपुर गांव में भी जुलूस को गांवों में भ्रमण कराने के बाद करबला पर पहलाम के लिए भेजा गया.
आपसी विवाद को सुलझाने में नौहट्टा थानाध्यक्ष संजय कुमार, बीडीओ प्रमोद कुमार, पूर्व प्रमुख महबूब आलम, सदर सेक्रेटरी सदरु आलम, मुखिया विजय कुमार आदी स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement