Advertisement
डीएसओ आत्महत्या मामले की दोबारा जांच की मांग
डीएसओ के ससुराल पक्ष के लोगों ने उठायी आवाज पुलिस पर लगाया बेबी देवी से जबरन सादे कागज पर हस्ताक्षर कराने का आरोप अनुसूचित जाति-जनजाति कर्मचारी संघ से दोबारा जांच के लिए मांगा समर्थन सासाराम (नगर) : डीएसओ आत्महत्या कांड में जेल में बंद उनकी पत्नी बेबी देवी के पक्ष में उनके मायके का परिवार […]
डीएसओ के ससुराल पक्ष के लोगों ने उठायी आवाज
पुलिस पर लगाया बेबी देवी से जबरन सादे कागज पर हस्ताक्षर कराने का आरोप
अनुसूचित जाति-जनजाति कर्मचारी संघ से दोबारा जांच के लिए मांगा समर्थन
सासाराम (नगर) : डीएसओ आत्महत्या कांड में जेल में बंद उनकी पत्नी बेबी देवी के पक्ष में उनके मायके का परिवार उतर आया है. रविवार की रात मां व भाई अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष सह कार्यपालक दंडाधिकारी गयन कुमार राम से मिले.
उन्हें आवेदन देकर मामले की दोबारा जांच कराने के लिए सहयोग मांगा़ उनको सौंपे ज्ञापन में बेबी देवी के भाई अजय कुमार ने बताया है कि डीएसओ आत्महत्या कांड में उनकी बहन निर्दोश है. मेरी जानकारी में डीएसओ अविनाश कुमार की अपने छोटे भाई संजय कुमार उर्फ मुन्ना से पटरी नहीं खाती थी. उनसे मेरी बहन व बहनोई को जान का खतरा था. तभी तो 19 जनवरी 2016 को स्वर्गीय कुमार ने कदमकुआं थाना में आवेदन देकर जानमाल के क्षति की आशंका जताते हुए आवेदन दिया था. उन्हें चार माह से वेतन नहीं मिला था.
इसकी जानकारी उन्होंने मेरी मां (अपनी सास) को दी थी. मेरी बहन की संपत्ति को हड़पने के लिए षड्यंत्र के तहत उसे गिरफ्तार कराया गया है. पुलिस ने जबरन मेरी बहन से सादे कागज पर हस्ताक्षर करायी है. डीएसओ की मौत के बाद मेरी बहन की मौजूदी के बावजूद उससे बयान नहीं लिया गया. पुलिस इस मामले में एक तरफा कार्रवाई कर रही है.
आप अपने स्तर से हमलोगों को न्याय दिलाये. पत्र के आलोक में अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ के अध्यक्ष गयन राम व सचिव दिलीप कुमार ने विज्ञाप्ति जारी कर कहा है कि अविनाष कुमार की सास व साला ने संघ के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के समक्ष अपनी बात रखी है. बात सुनने के बाद उन्हें संघ के माध्यम से उचित कार्रवाई का आष्वासन दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement