Advertisement
फॉल्ट ने सबको किया परेशान
गरमी से परेशानी के साथ हुई पानी की किल्लत भी सासाराम (शहर) : उमस भरी गरमी में बिजली की कटौती उपभोक्ताओं के परेशानियों को और भी बढ़ा रही है. बिजली की अनापूर्ति के कारण गरमी का दंश झेल रहे लोग पेयजल के लिए भी हलकान हो रहे हैं. बुधवार को शहर के मिनी फीडर से […]
गरमी से परेशानी के साथ हुई पानी की किल्लत भी
सासाराम (शहर) : उमस भरी गरमी में बिजली की कटौती उपभोक्ताओं के परेशानियों को और भी बढ़ा रही है. बिजली की अनापूर्ति के कारण गरमी का दंश झेल रहे लोग पेयजल के लिए भी हलकान हो रहे हैं. बुधवार को शहर के मिनी फीडर से जुड़े उपभोक्ता ऐसे ही परेशानियों से जूझते रहे.
चंद सेकेंड के लिए बिजली का अाना-जाना पूरे दिन लगा रहा. इस संबंध में बिजली कर्मियों ने बताया कि शहर में कहीं चोर फाॅल्ट है, जो आसानी से नहीं मिल रही है. सुबह से ही बिजली कर्मी उक्त चोर फाल्ट को ढूढ़ने का प्रयास कर रहे हैं. प्रयास के क्रम में सदर अस्पताल परिसर स्थित ट्रांसफाॅमर्र से दो इंसुलेटर खराब मिले. जिन्हें बदलने के बावजूद भी बिजली दुरुस्त नहीं हुई.
इस संबंध में कनीय अभियंता डीएन सिंह से उनके मोबाइल नंबर 7763814411 पर संपर्क करने का प्रयास किया गया. परंतु, फोन रिसीव नहीं होने के कारण उनसे बात नहीं हो सकी. इधर, बुधवार को दिन भर बिजली नहीं रहने के कारण उक्त फीडर से जुड़े उपभोक्ता बूंद-बूंद पानी को तरसते रहे. अधिकतर घरों में मोटर पंप व जलापूर्ति के माध्यम से समस्या उत्पन्न हो गयी. कई लोग बोतल बंद पानी खरीद कर अपनी जरूरतें पूरी किये.
फजलगंज निवासी विकास कुमार ने बताया कि सुबह से ही बिजली नदारद है. विद्युतकर्मी भी कोई जानकारी नहीं दे रहे हैं. सबसे अधिक समस्या पेयजल की खड़ी हो गयी है. बच्चाें को स्कूल व अपने कार्यालयों में जाना होता है, ऐसे में पेयजल नहीं उपलब्ध होने से परेशानियां बढ़ गयी है. मिनी फीडर में गत दो दिनों के अंदर एक दर्जन बार विद्युत कटौती सट डाउन और ओवर करेंट के कारण काटी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement