Advertisement
संदेहवाले व्यक्तियों पर रखें कड़ी नजर
सूर्यपुरा में डीएम व एसपी ने की पंचायत चुनाव की समीक्षात्मक बैठक सूर्यपुरा : प्रखंड मुख्यालय स्थित आरआर हाइस्कूल में बुधवार को डीएम अनिमेष कुमार परासर व एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने चौथे चरण के मतदान को शांति पूर्ण संपन्न कराने को लेकर पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. इस दौरान डीएम ने बताया कि […]
सूर्यपुरा में डीएम व एसपी ने की पंचायत चुनाव की समीक्षात्मक बैठक
सूर्यपुरा : प्रखंड मुख्यालय स्थित आरआर हाइस्कूल में बुधवार को डीएम अनिमेष कुमार परासर व एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने चौथे चरण के मतदान को शांति पूर्ण संपन्न कराने को लेकर पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. इस दौरान डीएम ने बताया कि निष्पक्ष व भयमुक्त चुनाव कराने की सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है.
संदेह वाले व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखी जायेगी व गड़बड़ी करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा. साथ ही डीएम व एसपी ने अतिसंवेदनशील सहित कई अन्य बूथों पर जाकर विधि व्यवस्था की जांच की. कल्याणी मे बने आदर्श बूथ को भी देखा जहां से लाइव टेलीकास्ट की व्यवस्था है. बैठक में डीपीआरओ सुजय कुमार, एडीएम ओमप्रकाश पाल, डीसीएलआर शशि शेखर, डीएसपी नीरज कुमार सिंह, बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी राजीव रंजन कुमार, सीओ केके दिवेदी, थानाध्यक्ष महेश प्रसाद साह, प्रभारी डाॅ सुनील कुमार बिजपुरीया आदि पदाधिकारी थे.
प्रत्याशियों का जनसंपर्क जारी
नासरीगंज : प्रखंड में पंचायत चुनाव को लेकर विभिन्न पंचायतों में मतदाताओं के दरवाजे पर प्रत्याशियों के पहुंच से मतदाता खासे परेशान दिख रहे हैं. सभी 12 पंचायतों में मुखिया पद से लेकर सभी पद के उम्मीदवारों की लंबी कतार है. सभी मुखिया पद के योग्य समझ कर दिन-रात जनता का नब्ज टटोलते नजर आ रहे हैं. प्रत्याशी अपनी कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. अपनी जीत पक्की करने के लिए लोगों को तरह-तरह के वादे कर रहे हैं. सभी प्रत्याशी मतदाताओं को अपने पक्ष में वोट करने के लिए कह रहा है.
कोई नाली तो कोई पक्की सड़क बनवाने का वादा कर रहा है. जनता की मंशा को देख कर बदलाव अस्पष्ट नजर आ रहा है. मतदाताओं की खामोशी उम्मीदवारों के लिए बेचैनी है. प्रखंड के सभी पंचायतों में मुखिया पद की दावेदारी करने के लिए कई प्रत्याशी मैदान में है. सभी अपनी-अपनी तरीके से मतदाताओं को लुभा रहे हैं. कई प्रत्याशी दिन तो दिन रात में भी अपना प्रचार कर रहे है. बुजुर्ग मतदाता के साथ-साथ नये युवा वर्ग के मतदाता भी काफी परेशान है.
प्रत्याशियों ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. सुबह होते ही सभी प्रत्याशी अपने अपने क्षेत्र में प्रचार-प्रसार के लिए निकल जाते है. इस चुनाव में पुरुष के साथ-साथ महिला प्रत्याशी भी काफी जोश-खरोश के साथ प्रचार कर रही हैं. सुबह से लेकर शाम तक सिर्फ एक ही रट है ‘भैया जी ध्यान दीजियेगा’ वही 14 मई को छठवें चरण में मतदान होना है. इसकी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement