Advertisement
बिक्रमगंज व संझौली में 397 ने भरे अपने परचे
अनुमंडल में 14 जिला पर्षद के लिए जमा हुए नामांकन बिक्रमगंज/संझौली : अनुमंडल क्षेत्र के बिक्रमगंज व संझौली प्रखंड में 14 जिला पर्षद सहित 397 लोगों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन दाखिल किया. निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ राजेश कुमार ने बताया कि जिला पर्षद के लिए कुल 14 लोगों ने नामांकन किया. इसमें बिक्रमगंज-20 […]
अनुमंडल में 14 जिला पर्षद के लिए जमा हुए नामांकन
बिक्रमगंज/संझौली : अनुमंडल क्षेत्र के बिक्रमगंज व संझौली प्रखंड में 14 जिला पर्षद सहित 397 लोगों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन दाखिल किया. निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ राजेश कुमार ने बताया कि जिला पर्षद के लिए कुल 14 लोगों ने नामांकन किया. इसमें बिक्रमगंज-20 से भोला पासवान, जितेंद्र कुमार, मनोज कुमार सिंह, जयनाथ सिंह, बिक्रमगंज-21 से आशा देवी, सुशिला देवी, राधिका देवी, रिना देवी, मालती कुशवाहा, उषा देवी संझौली से राकेश मिश्रा, कमलेश्वर प्रसाद सिंह, अमित कुमार, अरुण कुमार शामिल है.
बिक्रमगंज प्रखंड से 10 जिला पर्षद सहित 254 लोगों ने नामांकन किया. इसमें शोभनाथ प्रसाद सहित मुखिया पद के लिए 45, पुष्पा देवी सहित बीडीसी के लिए 25, अनिल कुमार चंचल सहित सरपंच 18, वार्ड 88 व पंच 48 शामिल है.संझौली प्रतिनिधि के अनुसार, संझौली प्रखंड से चार जिला पर्षद सहित विभिन्न पदों के लिए 163 लोगों ने नामांकन दाखिल किया. इसमें सरस्वती देवी, मीना देवी, नरेंद्र सिंह, द्वारिका सिंह, धनबसंत चौधरी, रिमल देवी, मीना देवी छुलकार सहित मुखिया पद के लिए 23, बीडीसी 17, सरपंच 11 वार्ड 76 और पंच पद के लिए 32 लोग शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement