Advertisement
विकास के लिए महिला नेतृत्व जरूरी
सासाराम (सदर) : शहर के एक होटल में गुरुवार को द हंगर प्रोजेक्ट के तत्वावधान में परिवर्तन विकास के संयोजन में कार्यशाला आयोजित किया गया़ कार्यशाला में महिला सशक्तीकरण के तहत महिला नेतृत्व के प्रोत्साहन व हिंसा मुक्त चुनाव में पत्रकारों की भूमिका पर चर्चा हुई. कार्यशाला को संबोधित करते हुए द हंगर प्रोजेक्ट कार्यक्रम […]
सासाराम (सदर) : शहर के एक होटल में गुरुवार को द हंगर प्रोजेक्ट के तत्वावधान में परिवर्तन विकास के संयोजन में कार्यशाला आयोजित किया गया़ कार्यशाला में महिला सशक्तीकरण के तहत महिला नेतृत्व के प्रोत्साहन व हिंसा मुक्त चुनाव में पत्रकारों की भूमिका पर चर्चा हुई.
कार्यशाला को संबोधित करते हुए द हंगर प्रोजेक्ट कार्यक्रम की प्रबंधक शाहिना कमर ने कहा कि ग्राम पंचायतों को सशक्त बनाने के लिए महिला नेतृत्व का उभार व विकास बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि महिलाओं को आरक्षण के माध्यम से उन्हें जमीन तो मिल गयी है, लेकिन वास्तव में धरातल पर महिला नेतृत्व का अभाव है. महिला नेतृत्व का वास्तविक उभार व विकास तभी संभव होगा जब जातीय गोलबंदी व धन तंत्र को तोड़ कर वास्तविक महिला नेतृत्व विकसित हो.
द हंगर प्रोजेक्ट की ही रंजना व सबीता डे ने भी कहा कि महिला सशक्तीकरण के लिए पंचायतों में महिला नेतृत्व को सशक्त बनाने में पत्रकारों की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है. वहीं, विनोद कुमार ने पत्रकारों का आह्वान करने हुए कहा कि पंचायतों में महिला नेतृत्व तभी सफल मानी जा सकती है जब आप अपनी भूमिका सक्रिय होकर निभायेंगे. इसमें रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद जिलाें के कई पत्रकार भी शामिल हुए थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement