28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में मादक पदार्थों की हो रही बिक्री !

नशे के आदी युवाओं को अपराध से भी परहेज नहीं – एसपी ने कहा, सूचना मिली है, तो होगी कार्रवाई सासाराम (नगर) : हेरोइन तस्करी के लिए प्रसिद्ध शहर में मादक पदार्थों की बिक्री धड़ल्ले से हो रहा है. इसके सेवन से युवा पीढ़ी की जिंदगी बरबाद हो रही है. शहर में कई स्थानों पर […]

नशे के आदी युवाओं को अपराध से भी परहेज नहीं
– एसपी ने कहा, सूचना मिली है, तो होगी कार्रवाई
सासाराम (नगर) : हेरोइन तस्करी के लिए प्रसिद्ध शहर में मादक पदार्थों की बिक्री धड़ल्ले से हो रहा है. इसके सेवन से युवा पीढ़ी की जिंदगी बरबाद हो रही है. शहर में कई स्थानों पर हेरोइन, गांजा व भांग आसानी से मिलने के कारण इसका सेवन करनेवालों की तादाद भी बढ़ती जा रही है.
इसके आदी युवा वर्ग रुपये के जुगाड़ में अपराध करने से भी परहेज नहीं करते हैं. ऐसा बात नहीं कि शहर में धड़ल्ले से बिक रहे हेरोइन, गांजा व भांग के बारे में प्रशासन व पुलिस को जानकारी नहीं है. इसके बावजूद पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बन बैठा है.
घर का सामान बेच रहे युवा : एक समय शहर में हेरोइन का धंधा परवान पर था. तब हेरोइन का सेवन करने से कई घर बरबाद हो गये. वहीं, सफेद पाउडर के धंधेबाज शहर में धीरे-धीरे पांव पसारने लगे हैं. नशे के गिरफ्त में आये एक युवक ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि नशा करने के लिए रुपये नहीं रहने पर वह घर का सामान बेच कर नशा करता है. जब हेरोइन नहीं मिल पाता है, तो नशे का इंजेक्शन लेता है.
कहां-कहां बिक रहे है मादक पदार्थ
शहर के बस स्टैंड व जीटी रोड के किनारे खुले में भांग की बिक्री की जाती है. वहीं, शहर के तकिया, फजलगंज, कादिरगंज, बेदा व कचहरी सहित कई स्थानों पर गांजे की बिक्री बेरोक-टोक की जा रही है. लेकिन, इस किसी का ध्यान नहीं है.
बिक्री पर नकेल लगाने की मांग
शहर में धड़ल्ले से मादक पदार्थों की हो रही बिक्री पर सामाजिक कार्यकर्ता रमता निराला, सरदार मानिक सिंह, अंजनी श्रीवास्तव व ज्योति प्रकाश आदि लोगों ने प्रशासन से इसे रोकने की मांग की है.
ताकि, इसकी चपेट में आ नयी पीढ़ी की जिंदगी बरबाद होने से बच सके. इस संबंध में एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने कहा कि मादक पदार्थों की बिक्री के बारे में जानकारी नहीं है. सूचना मिली है, तो कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें