करगहर : करगहर थाना क्षेत्र के पांजर गांव में बुधवार को दिनदहाड़े सशस्त्र अपराधियों ने एक युवक को घर में घुस कर गोली मार कर हत्या कर दी. मृतक पांजर गांव निवासी कलेक्टर सिंह का 30 वर्षीय बेटा शशि सिंह बताया जाता है. युवक को गोली मारने के बाद सभी सशस्त्र हत्यारे हवाई फायरिंग करते हुए फरार गये.
Advertisement
घर में घुस कर गोली मार युवक की हत्या
करगहर : करगहर थाना क्षेत्र के पांजर गांव में बुधवार को दिनदहाड़े सशस्त्र अपराधियों ने एक युवक को घर में घुस कर गोली मार कर हत्या कर दी. मृतक पांजर गांव निवासी कलेक्टर सिंह का 30 वर्षीय बेटा शशि सिंह बताया जाता है. युवक को गोली मारने के बाद सभी सशस्त्र हत्यारे हवाई फायरिंग करते […]
गोली लगने से घायल युवक को मौके पर मौजूद लोगों द्वारा इलाज के लिए जमुहार स्थित नारायण मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, सासाराम भेज दिया. थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने कहा कि घटना के पीछे फिलहाल पैसे के लेन-देन का मामला सामने आ रहा है.
उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. घटना में शामिल सभी आरोपित पांजर गांव के ही रहनेवाले हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में मृतक के पिता द्वारा थाने में पांच लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
पारिवारिक झगड़े में छुरेबाजी, चाचा-भतीजा घायल
तिलौथू. थाना क्षेत्र के महाराज गंज ग्राम में एक भतीजे ने अपने एक पूर्व सैनिक सगे चाचा और चचेरे भाई को चाकू से वार कर लहूलुहान कर दिया. घटना के पश्चात स्थानीय थाने में चाचा ने भतीजे के खिलाफ चाकू से जानलेवा हमला करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. हालांकि, स्थानीय पुलिस ने इस मामले में आरोपित भतीजे को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है.
इस संदर्भ में प्रभारी थानाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के महाराजगंज गांव निवासी बीएसएफ का पूर्व सैनिक अखिलेश गिरि ने अपने भाई विपिन बिहारी गिरी के दोनों पुत्रों संतोष गिरि एवं सुशील गिरि पर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कहा है कि बिना कुछ कहे-सुने दोनों भाई मेरे दालान पर आये और चाकू से ताबड़तोड़ वार करने लगे. हल्ला करने पर स्थानीय लोगों के आने से पहले दोनों फरार हो गये.
इस मामले में गांववालों का कहना है की प्रतिदिन की भांति आज भी चाचा अखिलेश गिरि एवं भतीजा संतोष गिरि एक साथ बैठ कर गांजा पी रहे थे कि कुछ कहासुनी दोनों में होने लगी और तू तू मैं मैं होते होते मामला मारपीट में तब्दील हो गयी. इस दौरान अपने को पीटते देख संतोष गिरि ने कटर से हमला कर दिया, जिससे बीएसएफ का पूर्व जवान अखिलेश गिरि एवं पूर्व आर्मी जवान अवधेश गिरि का पुत्र दीपक गिरि घायल हो गया. घायल अवस्था में दोनों का स्थानीय पीएचसी में उपचार कराया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement