सासाराम नगर : बेटी देवचरण की हत्या के बाद बिलखती मां ने चीखते हुए कहा मेरी बेटी की मौत का बदला काली मां लेंगी.मेरी बेटी दस वर्षों से काली मां की नियमित रूप से पूजा करती रही है.कल भी वह मंदिर से पूजा कर घर लौट रही थी तभी हत्यारे ने गोली मार मेरी बेटी की जान ले ली.
Advertisement
बहन के बयान पर केस दर्ज, छानबीन हुई शुरू
सासाराम नगर : बेटी देवचरण की हत्या के बाद बिलखती मां ने चीखते हुए कहा मेरी बेटी की मौत का बदला काली मां लेंगी.मेरी बेटी दस वर्षों से काली मां की नियमित रूप से पूजा करती रही है.कल भी वह मंदिर से पूजा कर घर लौट रही थी तभी हत्यारे ने गोली मार मेरी बेटी […]
मेरे पति ट्रेन में चाय बेच कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं.हमलोग गरीब है चाह कर भी हत्यारे का कुछ नहीं कर सकते हैं. इसका इंसाफ काली मां करेगी. इतना कहते ही वह चीत्कार उठी.
छेड़खानी का विरोध करने पर मारी थी गोली : नगर थाना क्षेत्र के जानीबजार गुरुद्वारा रोड मुहल्ले निवासी अंगद चौरसिया की बेटी देवचरण 18 वर्ष मंगलवार की देर शाम करीब 7.30 बजे अपनी छोटी बहन शिवानी के साथ काली मंदिर से पूजा कर घर लौट रही थी.तभी रास्ते में एक युवक उसके साथ छेड़खानी करने लगा. जो शराब के नशे में था,देवचरण विरोध करते हुए बचाव के लिए चिल्लाने लगी. इससे भड़के युवक ने गोली चला दी.
गोली युवती के पेट में लगी और वहीं गिर पड़ी.गोली की अावाज सुन कर आस पास के लोग लोग दौड़े तब तक युवक भाग निकला था.खून से लथपथ युवती को इलाज के लिए शहर के एक निजी क्लिनिक लाया गया.जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.घटना के समय साथ रही छोटी बहन शिवानी के बयान पर पुलिस ने शहर के लखनुसराय मुहल्ला निवासी सुरेश महतो के बेटे पिंटू महतो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.
हर मुहल्ले में बढ़ने लगा है मनचलों का मनोबल
शहर के लगभग सभी मुहल्लों में मनचले घूमते रहते हैं . दिनभर मुहल्ले के चौक-चौराहों व नुक्कड़ पर बैठे रहते हैं.रास्ते से आने जानेवाली लड़कियों पर फब्तियां कसते रहते हैं. सुबह -शाम छात्राएं बड़ी तादाद में कोचिंग जाती हैं. आने-जाने वाले रास्ते पर मनचले बाइक लगा खड़े रहते हैं.
हर घर में पहुंुच चुके हैं हथियार
हाल के दिनों शहर में हुई घटनाओं पर नजर डालें तो यह साफ हो जाता है की हर घर में हथियार पहुंच चुके हैं.सोमवार की शाम थाना चौक पर ऑटो लगाने के मामूली विवाद पर तीन युवकों ने ताबड़-तोड़ फायरिंग कर दो लोगों को घायल कर दिया.
अगले दिन एक घायल शहर के चीक टोली मुहल्ला निवासी मो जलाउ की इलाज के दौरान मौत हो गयी थी.मंगलवार की शाम की घटना के पीछे आरोपित की मंशा हत्या करने की नहीं थी. आरोपित शराब के नशे में था और उसके पास देशी कट्टा था. ऐसा नहीं है की आरोपी रईशजादा है.इसके पिता फुटपाथ पर सब्जी बेचते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement