डेहरी सदर : शहर व ग्रामीण क्षेत्र में आंधी पानी या अन्य आपदा के दौरान बिजली आपूर्ति बाधित न हो इसके लिए विद्युत विभाग ने कमर कस ली है. विद्युत अधिकारियों ने आपत स्थिति से निबटने के विद्युत कर्मियों की टीम बनायी है, जो 24 घंटे एक्टिव मोड में रहेगी. विद्युत की गड़बड़ी की सूचना मिलते ही टीम एक्टीव मोड में आ जायेगी. ये टीम विद्युत तारों की मरम्मत के लिए उपकरणों से लैस होगी.
Advertisement
आपदा से निबटने के लिए विद्युत विभाग ने बनायी रणनीति
डेहरी सदर : शहर व ग्रामीण क्षेत्र में आंधी पानी या अन्य आपदा के दौरान बिजली आपूर्ति बाधित न हो इसके लिए विद्युत विभाग ने कमर कस ली है. विद्युत अधिकारियों ने आपत स्थिति से निबटने के विद्युत कर्मियों की टीम बनायी है, जो 24 घंटे एक्टिव मोड में रहेगी. विद्युत की गड़बड़ी की सूचना […]
इस टीम के गठन से आपात स्थिति ब्रेक डाउन होने पर लोगों को घंटों बिजली आपूर्ति बाधित होने की परेशानी से निजात मिलेगी. विद्युत कर्मियों का अधिकारियों द्वारा आपात स्थिति से निबटने के लिए बनी टीम से उपभोक्ताओं बिजली आपूर्ति में राहत मिलेगी. उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति बाधित होने के दौरान परेशान नहीं होना पडेगा. समय से बिजली भी मिलेगी.
बोले अधिकारी
वारिस के दिनों में बिजली आपूर्ति बाधित न हो इसके लिए विद्युत कर्मियों की एक टीम बनायी गयी है. टीम को एक्टिव मोड में तैयार रहने का निर्देश दिया गया है.
अभय कुमार रंजन, विद्युत कार्यपालक अभियंता
उपकरणों से रहेंगे लैस
आपात स्थिति से विद्युत अधिकारियों द्वारा बनाये टीम उपकरणों से लैस रहेंगी. इनके पास विद्युत जोड़ने व खराब उपकरणों को दुरुस्त करने का सज्जो समान रहेगा. ताकि कम समय में आंधी पानी में बिजली आपूर्ति खराब व ब्रेकडाउन होने के दौरान बिजली आपूर्ति बहाल किया जा सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement