सासाराम : करीब छह माह बाद नगर पर्षद बोर्ड की बैठक मंगलवार को हुई, लेकिन वह भी बेनतीजा ही रही. बैठक करीब दो घंटे चली, लेकिन एजेंडा के विषयों से जुड़ी फाइलों के नहीं होने से उन पर चर्चा नहीं हो सकी. इसके पीछे का कारण रहा बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी की अनुपस्थिति. वे क्यों बैठक से अनुपस्थित रही, यह स्पष्ट नहीं हो सका. लेकिन, इतनी महत्वपूर्ण बैठक बेनतीजा निकल गया, यह शहर की जनता के हित में नहीं माना जायेगा.
Advertisement
छह माह बाद हुई नगर पर्षद की सामान्य बैठक रही बेनतीजा
सासाराम : करीब छह माह बाद नगर पर्षद बोर्ड की बैठक मंगलवार को हुई, लेकिन वह भी बेनतीजा ही रही. बैठक करीब दो घंटे चली, लेकिन एजेंडा के विषयों से जुड़ी फाइलों के नहीं होने से उन पर चर्चा नहीं हो सकी. इसके पीछे का कारण रहा बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी की अनुपस्थिति. वे क्यों […]
बैठक के संबंध में मुख्य पार्षद कंचन देवी ने बताया कि सशक्त स्थायी समिति की 11 मार्च बैठक को छोड़ अन्य बैठकों की कार्यवाही की संपुष्टि हो गयी. इसके बाद का एजेंडा अंकेक्षण प्रतिवेदन, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन मॉडल उप विधि 2019, सफाई उपकरणों की खरीद आदि की फाइलों के बैठक में उपस्थापित नहीं होने के कारण अनुमोदन नहीं हो सका.
उप मुख्य पार्षद विजय कुमार महतो ने बताया कि अन्यान्य विषय में गत तीन माह में योजनाओं का क्रियान्वयन विभागीय कराने की जानकारी ईओ से मांगने का प्रस्ताव पारित किया गया है. उन्होंने कहा कि सभी स्थगित एजेंडे अगली बैठक में पारित किये जायेंगे.
नप में अब भी सब कुछ ठीक नहीं
मुख्य पार्षद कंचन देवी के दूसरे कार्यकाल की पहली बैठक और पहली बैठक में ही कार्यपालक पदाधिकारी नदारद. वैसे यह सामान्य बात भी हो सकती है कि किसी विभागीय कार्य से वे शहर से बाहर हों. लेकिन, छह माह बाद कोई बैठक हो और उसमें एजेंडा प्रस्तुत करने वाला खुद नहीं हो और एजेंडा की फाइल बोर्ड के समक्ष नहीं हो तो चर्चाएं होनी स्वाभाविक हैं.
ऐसे में बातें हुई भी कि ईओ बैठक में क्यों नहीं? उनकी अनुपस्थिति के कारण इतनी महत्वपूर्ण बैठक बेनतीजा समाप्त हो गयी. वहीं अन्यान्य विषय में विभागीय कार्य की जानकारी ईओ से मांगने का प्रस्ताव पारित होना, ईओ व बोर्ड के बीच चल रहे शीतयुद्ध के जारी रहने की ओर संकेत कर रहे हैं. देखना है कि इस बरसात में शहर की स्थिति क्या होती है?
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement