27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वज्रपात से एक छात्र और एक छात्रा की मौत

कोचस : दिनारा थाना अंतर्गत धनछुआं गांव स्थित बधार में आकाशीय बिजली से एक 18 वर्षीय युवती की मौत सोमवार के दिन लगभग दो बजे के आसपास हो गयी. मृत युवती बृज सिंह की पुत्री मीना कुमारी बतायी जा रही है. परिजनों के अनुसार, मीना कुमारी गांव की उत्तर बधार में बकरी को धान के […]

कोचस : दिनारा थाना अंतर्गत धनछुआं गांव स्थित बधार में आकाशीय बिजली से एक 18 वर्षीय युवती की मौत सोमवार के दिन लगभग दो बजे के आसपास हो गयी. मृत युवती बृज सिंह की पुत्री मीना कुमारी बतायी जा रही है. परिजनों के अनुसार, मीना कुमारी गांव की उत्तर बधार में बकरी को धान के बिचड़े के खेत से भगाने गयी थी, तभी हल्की बूंदाबांदी के बीच जोर की गडगडाहट के साथ आकाशीय बिजली चमकी.

इसका प्रभाव युवती पर पड़ गया और वह झुलस गयी. ग्रामीण जब तक वहां पहुंचते युवती की मौत हो चुकी थी. हालांकि परिजनों ने सत्यापन के लिए पीएचसी लाये. यहां नोडल चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ संग्राम सिंह ने स्वास्थ्य परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया.
मां का रो-रोकर बुरा हाल :कोचस. आकाशीय बिजली से हुई 18 वर्षीय मीना कुमारी की मौत के बाद मां कमला देवी (65 वर्ष ) का रो-रोकर बेहाल है. विदित हो कि मीना कुमारी चार भाई और तीन बहनों के बीच सबसे छोटी बहन थी, जो आरएन देवी सीडीराय महाविद्यालय की स्नातक पार्ट वन की छात्रा थी. मां कमला देवी अपनी बिटिया को आॅफिसर बनाना चाहती थी. परंतु इस दुःखद आकस्मिक घटना से सभी सपना चूर-चूर हो गया.
थानाध्यक्ष कोचस सुशांत कुमार मंडल ने बताया कि यह आकाशीय बिजली से मरने की घटना दिनारा थाना क्षेत्र अंतर्गत धनछुआ गांव का है. शव को पोस्टमार्टम करने के लिए संबंधित थाना को सूचना दी गयी है. दिनारा थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने शव का अंत्यपरीक्षण के लिए सासाराम भेजा जा रहा है. वहीं नौवां पंचायत उपमुखिया गीता देवी ने जिला प्रशासन से आपदा प्रबंधन के तहत मुआवजा देने की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें