28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार दिन बाद भी पायल मर्डर मिस्ट्री का नहीं हुआ खुलासा

रोह : थाना क्षेत्र के सम्हरीगढ़ पंचायत के जलालपुर टोला के लाल सिंह की बेटी पायल के मर्डर मिस्ट्री का खुलासा नहीं होने से जलालपुर टोले में भय बना हुआ है. पायल का हत्यारा चार दिनों के बाद भी पुलिस के गिरफ्त में नहीं आया है. पुलिस इस मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने के लिए हरसंभव […]

रोह : थाना क्षेत्र के सम्हरीगढ़ पंचायत के जलालपुर टोला के लाल सिंह की बेटी पायल के मर्डर मिस्ट्री का खुलासा नहीं होने से जलालपुर टोले में भय बना हुआ है. पायल का हत्यारा चार दिनों के बाद भी पुलिस के गिरफ्त में नहीं आया है. पुलिस इस मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है.

चार दिनों के बाद भी पायल की हत्या रहस्य बनकर रह गयी है. हत्या के बाद पुलिस, एफएसएल की टीम व डॉग स्क्वाड पहुंचने के बाद भी हत्यारा का पता नहीं चल पाया. घटनास्थल से पुलिस व एफएसएल टीम ने हत्या कांड से जुड़े कई महत्वपूर्ण सैंपल अपने साथ ले गये हैं.
डॉग स्क्वायड के कुत्ते के द्वारा भी कोई निष्कर्ष नहीं निकल पाया. कुत्ते को मृतक का चप्पल सूंघने आने के बाद कुत्ते के द्वारा कोई निष्कर्ष सामने नहीं आया. घटनास्थल से कुता इधर-उधर घूम कर सीधा मृतक के घर पहुंच गया. कुता मृतक के घर पहुंचते ही गांव वालों में कई कई तरह की चर्चाएं होने लगी.
सदर एसडीपीओ ने कहा- तेजी से हो रहा है अनुसंधान : जलालपुर गांव के लोगों की नजर पुलिस और एफएसएल के टीम की रिपोर्ट पर अटकी हुई है. एसपी के द्वारा गठित एसआईटी टीम के गठन के बाद पायल हत्याकांड का अनुसंधान तेजी से हो रहा है. सदर एसडीपीओ विजय कुमार झा ने बताया कि पुलिस इस हत्याकांड का अनुसंधान तेजी से कर रही है. एफएसएल टीम की रिपोर्ट आने के बाद ही आगे अनुसंधान किया जायेगा. पुलिस हर पहलु पर बारिकी से जांच कर रही है. जल्द ही पायल मर्डर मिस्ट्री हत्याकांड का खुलासा हो जायेगा.
केशव के गायब होने की हो रहीं चर्चाएं
इसी बीच गांव के लोगों ने पायल के भाई केशव की खोज की. लेकिन, वह अपने गांव से कहीं फरार हो गया. इससे गांव वालों ने आशंका जतायी है कि कहीं हत्यारा उसका भाई केशव तो नहीं है. ऐसी कई तरह की चर्चाएं घटना के बाद गांव में हो रही है. हालांकि पुलिस सिर्फ पायल के हत्यारा की तलाश कर रही है. वहीं, पुलिस ने एफआइआर अज्ञात लोगों पर किया है.
इस घटना के बाद गांव में भय का माहौल कायम है. लोगों को यह डर सता रहा है कि कब किसको पुलिस उठाकर ले जायेगी और उससे पूछताछ करेगी. गांव के लोगों में इतना डर हो गया है कि शाम होते ही अपने अपने घरों के दरवाजे बंद कर लेते हैं. सुबह देर से घर का दरवाजा खोलते हैं.
पुलिस को देख शराब के दो धंधेबाज हुए फरार
30 लीटर शराब जब्त
कौआकोल. कौआकोल थाने की पुलिस ने सोमवार की देर शाम सरौनी गांव में छापेमारी कर तीन अलग-अलग घरों से करीब 30 लीटर महुआ शराब जब्त किया है. इस दौरान एक महिला कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया. वहीं, पुलिस को चकमा देकर दो शराब कारोबारी भागने में सफल रहे. थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि सरौनी गांव में लौंगी देवी के घर से 10 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया.
मौके पर ही कारोबारी लौंगी देवी को गिरफ्तार किया गया. वहीं, मिश्री चौधरी व गीता देवी के घर से भी 10-10 लीटर महुआ शराब पुलिस ने बरामद किया. इस बीच मिश्री चौधरी व गीता देवी ने पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये. थानाध्यक्ष ने बताया कि तीनों शराब कारोबारियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. गिरफ्तार महिला को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें