Advertisement
नगर पर्षद नहीं कराती कचरों का ससमय उठाव
सासाराम : आजकल शादी-विवाह के मौसम होने के कारण शहर में जगह-जगह जूठे पत्तल व प्लेट रोड किनारे देखने को मिल रहे हैं. मैरेज हॉल वाले अपने यहां शादी अरेंजमेंट की व्यवस्था कर ग्राहकों से रुपये कमा लेते हैं और जूठे पत्तलों को रोड के किनारे ही फेंक देते हैं. प्रशासनिक दबिश के अभाव में […]
सासाराम : आजकल शादी-विवाह के मौसम होने के कारण शहर में जगह-जगह जूठे पत्तल व प्लेट रोड किनारे देखने को मिल रहे हैं. मैरेज हॉल वाले अपने यहां शादी अरेंजमेंट की व्यवस्था कर ग्राहकों से रुपये कमा लेते हैं और जूठे पत्तलों को रोड के किनारे ही फेंक देते हैं.
प्रशासनिक दबिश के अभाव में ऐसा होता है. समय पर इन कचरे को नहीं उठाया जाता है तो वह हवा से रोड पर फैल कर आने-जानेवालों के लिए मुसीबतें खड़ी करते हैं.
आवारा जानवर भी इन जूठे पत्तलों को सड़क पर फैला देते हैं. यदि प्रशासन ऐसे मैरेज हॉलों के लिए कोई सख्त आदेश नहीं दे सकता, तो फिर कचरों का उठाव ही समय पर करवाएं. ताकि ऐसे कूड़े रास्तों पर फैल कर लोगों के लिए परेशानियां न खड़ी कर पाएं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement