Advertisement
रोहतास : सड़क दुर्घटना में छात्र की मौत
चेनारी ( रोहतास ) : चेनारी थाना क्षेत्र के जीटी रोड एनएच-टू पर सबराबाग गांव के समीप सड़क दुर्घटना में एक छात्र की मौत हो गयी. छात्र साइकिल से ट्यूशन करने जा रहा था, तभी सबराबाद गांव के समीप कुदरा की तरफ से आ रही हुंडई की क्रेटा गाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी, […]
चेनारी ( रोहतास ) : चेनारी थाना क्षेत्र के जीटी रोड एनएच-टू पर सबराबाग गांव के समीप सड़क दुर्घटना में एक छात्र की मौत हो गयी. छात्र साइकिल से ट्यूशन करने जा रहा था, तभी सबराबाद गांव के समीप कुदरा की तरफ से आ रही हुंडई की क्रेटा गाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे छात्र लगभग 10 मीटर दूर जा गिरा. उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक शिवसागर थाना क्षेत्र के निमिया गांव निवासी बसावन यादव का 14 वर्षीय इकलौता पुत्र कृष्ण कुमार उर्फ भुअर यादव बताया जा रहा है.
एनएच को किया जाम
घटना के बाद खुरमाबाद गांव के ग्रामीणों ने एनएच टू के दोनो लेन को जाम कर दिया. दोनों तरफ लगभग दस किलोमीटर दूर तक जाम लगा हुआ था.
ग्रामीणों की मांग थी कि मृतक के परिजन को मुआवजा दिया जाये. ग्रामीण वरीय पुलिस पदाधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जिस गाड़ी ने टक्कर मारी थी उस गाड़ी को पुलिस ने जब्त कर लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement