27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में पहले से ही डूबे इलाकों में दोगुना जमा हो गया पानी

दक्षिणी व पूर्वी क्षेत्र के लोग खोज रहे सुरक्षित ठिकाने कई लोगों की छतों पर बन रहा भोजन सासाराम नगर : बुधवार की रात में हुई जोरदार बारिश ने शहर में काफी तांडव मचाया. शहर के जो इलाके पहले से ही डूबे थे उनमें पानी दोगुना भर गया. इसके बाद लोगों का घरों से निकलना […]

दक्षिणी व पूर्वी क्षेत्र के लोग खोज रहे सुरक्षित ठिकाने

कई लोगों की छतों पर बन रहा भोजन
सासाराम नगर : बुधवार की रात में हुई जोरदार बारिश ने शहर में काफी तांडव मचाया. शहर के जो इलाके पहले से ही डूबे थे उनमें पानी दोगुना भर गया. इसके बाद लोगों का घरों से निकलना और मुश्किल हो गया. बरसात के पानी व पहाड़ी के पानी से आधा से अधिक शहर डूब गया है. शहर के पूर्वी व दक्षिणी क्षेत्र के करीब दर्जनों वार्डों पानी भर गया है. हर तरफ जलमग्न हो गया है. सैकड़ों घरों में पानी घुसा है. कई लोग अपने परिचितों या अन्य सुरक्षित जगहों पर पलायन कर चुके हैं, तो कई दाने-दाने के लिए मुहताज हो गये हैं.
जिनके पास कोई दूसरा सहारा नहीं है वे मजबूरन पहने घर में धुसे पानी में ही चौकी पर चौकी रखकर खाना बना रहे हैं और रह रहे हैं. कई घर में पानी रहने से छत पर ही खाना बन रहा है. इन सबके बीच अब तक नगर पर्षद के स्तर पर कोई कदम नहीं उठाया गया है.
शहर के इन क्षेत्रों में सबसे अधिक परेशानी
शहर के पहाड़ी से सटे न्यू एरिया, चलनिया, रामेश्वरगंज, पंचशील, कैलाश नगर आदि मुहल्ले में तेजी से पानी प्रवेश करता है. देखते ही देखते पूरा क्षेत्र जलमग्न हो जाता है. इस बरसात लोगों को बहुत परेशानी उठानी पड़ रही है. पहले बने जलनिकासी का मार्ग बंद हो गया है. दर्जनों घरों में पहाड़ी का पानी दूसरे जगह शिफ्ट कर गया है. मुख्य सड़क से लेकर गलियों तक में दो से तीन फुट पानी जमा है. बरसात का पानी व नाले का पानी इस क्षेत्र को डूबा दिया है. लोग उसी गंदे पानी से होकर आ जा रहे हैं.
सभी वार्डों में होगा ड्रेनेज का काम
शहर में ड्रेनेज का निर्माण कार्य चल रहा है. सभी वार्डों में ड्रेनेज का काम किया जायेगा. हालांकि, पहाड़ी से शहर में आनेवाली पानी बहुत गंभीर समस्या है. इसका त्वरित समाधान भी नहीं है. पानी का निकासी कैसे होगा इसके सर्वे के लिए बुडको की टीम आ रही है. सर्वे के बाद हरी झंडी मिलने पर तेजी से काम शुरू कर दिया जायेगा.
कुमारी हिमानी, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पर्षद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें