करगहर : प्रखंड परिसर में गुरुवार को चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच उपप्रमुख ज्योति देवी के खिलाफ विपक्ष द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हुई. अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में 15 सदस्यों ने ही भाग लिया. शेष 12 सदस्य अनुपस्थित रहे. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीयो मोहम्मद असलम ने बताया कि अविश्वास प्रस्ताव पर हुए चर्चा में कुल 27 सदस्यों में से 15 सदस्यों ने भाग लिया शेष 12 सदस्य अनुपस्थित रहे.
उन्होंने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कराये गये मत विभाजन में अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में कुल 15 सदस्यों ने मतदान किया. उन्होंने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव पर हुए मतदान की पूरी प्रक्रिया कि जानकारी लिखित रूप में आज ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं अनुमंडलाधिकारी सासाराम को भेज दी जायेगी. इसके बाद एसडीओ के निर्देश पर उपप्रमुख के चुनाव के लिए तिथि की घोषणा कर चुनाव करायी जायेगी. मजिस्ट्रेट के तौर पर बीइओ कृष्ण कुमार सिंह तैनात थे.