पूछताछ में पूरे गिरोह का हुआ खुलासा, कैमूर व यूपी के बलिया में हुई छापेमारी
Advertisement
रेल पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का किया उद्भेदन, सरगना सहित नौ गिरफ्तार
पूछताछ में पूरे गिरोह का हुआ खुलासा, कैमूर व यूपी के बलिया में हुई छापेमारी सभी अपराधी मोहनिया दुर्गावती व बलिया के रहनेवाले सासाराम नगर : रेल पुलिस अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह के सरगना सहित नौ अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी की तीन बाइकें भी बरामद हुई है. रेल थाने में […]
सभी अपराधी मोहनिया दुर्गावती व बलिया के रहनेवाले
सासाराम नगर : रेल पुलिस अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह के सरगना सहित नौ अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी की तीन बाइकें भी बरामद हुई है. रेल थाने में पुलिस निरीक्षक राम प्रबोध यादव ने बताया कि रविवार की शाम शिवसागर स्टेशन परिसर में खड़ी स्टेशन मास्टर विजय कुमार राय की बाईक चुराते दो चोर दुर्गावती थाना के कर्णपुरा निवासी भानु गौंड व विशाल सेठ पकड़े गये.
पूछताछ में मिली कई अहम जानकारी
पूछताछ में इनसे जो जानकारी मिली वह हैरान कर देने वाली थी. दोनों की निशानदेही पर आरपीएफ के सहयोग से कैमूर व उत्तर प्रदेश में छापेमारी की गयी. छापेमारी में इस गिरोह के अन्य अपराधियों को चोरी की तीन बाइकों के साथ पकड़ा गया.
एक माह में चार गिरोह का हुआ उद्भेदन
13 जुलाई को जीआरपी व आरपीएफ के संयुक्त अभियान में शहर के दो ठिकानों से ट्रेन लुटेरा गिरोह के 16 अपराधियों की गिरफ्तारी हुई. इनके पास से 16 मोबाइल, दर्जनों मास्टर चाबी, चोरी करने के उपकरण, सहित कई आपत्तिजनक समान बरामद किया गया. पूरा गिरोह शहर के दो अलग-अलग ठिकाने पर कपड़ा का व्यापारी बन कर रहते थे. 17 जुलाई को जीआरपी रांची-वराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस से दो ट्रेन लुटेरे को गिरफ्तार किया. इनके पास से एक पिस्टल, पांच कारतूस व शराब की बोतल व आभूषण बरामद किया गया था. 20 जुलाई को आरपीएफ की टीम कुदरा स्टेशन से ट्रेन लुटेरा गिरोह के छह अपराधियों को गिरफ्तार किया. इनके पास से चोरी करने का उपकरण, मोबाईल, आभूषण आदि बरामद किया गया. इस बार बाइक चोर गिरोह का उद्भेदन रेल पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है. इस गिरोह को पकड़े जाने से इस रेल खंड की रेल पुलिस राहत की सांस ली है. इस ऑपरेशन में आरपीएफ इंस्पेक्टर राम प्रबोध यादव थानाध्यक्ष ज्योति प्रकाश दो दिनों तक बिहार व उत्तर प्रदेश की खाक छानते रहे तब कही इतनी बड़ी सफलता हाथ लगी है.
महिला यात्री की तत्परता से पकड़ा गया सरगना
शिवसागर स्टेशन परिसर में बाइक चुराते देख लोगों ने शोर मचाया तो दोनों चोर भागने लगे. जिसमें भानु गोंड को यात्रियों ने पकड़ लिया, लेकिन सरगना विशाल सेठ झाड़ियों में छिप गया. एक महिला यात्री उसे देख लिया. उसने इसारे से रेल पुलिस के जवान को बताया. जैसे ही जवान झाड़ी के नजदीक पहुंचा सरगना भागने का प्रयास किया. तब तक दुकानदार पहुंच गये और दबोच लिये.
यह गिरोह गया से मुगलसराय तक स्टेशन परिसरसें में खड़ी बाइकों को बनाता था निशाना
गिरफ्तार अपराधियों में संदीप कुमार श्रीवास्तव उर्फ शेरु, टिंकु कुमार गुप्ता, टुनटुन तिवारी तीनों दुर्गावती थाने के कर्णपुरा व मोहनिया थाने के मुजान निवासी गोविंद कुमार, उत्तर प्रदेश के बलिया जिला अंतर्गत सोनवानी निवासी रोहित कुमार सिंह व मोहित कुमार सिंह एवं दुर्गावती थाना के कनवड़ीया निवासी कान्हा को गिरफ्तार किया गया है. गिरोह के सरगना विशाल सेठ ने बताया कि गया से मुगलसराय के बीच स्टेशन परिसर में खड़ी बाइकों को टार्गेट बनाता है. स्टेशन परिसर से गाड़ी चुराने में जोखिम कम होता है. गिरोह के चार सदस्य स्टेशन परिसर में इधर-उधर फैल जाते हैं. दो बाइक चालकों पर नजर रखते है और दो बाइक को लेकर भाग निकलते है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement