Advertisement
सासाराम : फजलगंज के रिहायशी इलाके में चला बुलडोजर, निर्माण ध्वस्त
रौजा तालाब की इनलेट नहर के किनारे बड़ी कार्रवाई मुहल्ले की करीब 20 मकानों की चहारदीवारी व गैरेज टूटे सासाराम नगर : फजलगंज इनलेट नहर के किनारे सिंचाई विभाग की जमीन पर किये गये अतिक्रमण के विरुद्ध प्रशासन बुधवार को बड़ी कार्रवाई की. नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी के नेतृत्व में प्रशासन की टीम अतिक्रमण […]
रौजा तालाब की इनलेट नहर के किनारे बड़ी कार्रवाई
मुहल्ले की करीब 20 मकानों की चहारदीवारी व गैरेज टूटे
सासाराम नगर : फजलगंज इनलेट नहर के किनारे सिंचाई विभाग की जमीन पर किये गये अतिक्रमण के विरुद्ध प्रशासन बुधवार को बड़ी कार्रवाई की. नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी के नेतृत्व में प्रशासन की टीम अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई शुरू की. कार्रवाई शुरू होते ही अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया.
गौरतलब है कि रौजा तालाब के इनलेट नहर किनारे सिंचाई विभाग की भूमि पर स्थानीय लोग अतिक्रमण कर पक्का निर्माण कर लिये है. जब इनलेट नहर को मिट्टी से भरा जाने लगा तो वार्ड 10 में जलनिकासी बड़ी समस्या बन गयी. इनलेट नहर किनारे नाला निर्माण की कवायद शुरू की गयी. तब प्रशासन की नजर किनारे किये गये अतिक्रमण पर पड़ी.
वर्षों से नहर की जमीन पर जमे हैं अतिक्रमणकारी
सिंचाई विभाग की जमीन पर करीब 20 वर्ष से अतिक्रमण है. जिसका मकान घर नहर के किनारे है. लगभग लोग अपने घरों के सामने नहर की जमीन पर बाउंड्री व गैरेज बना लिये थे. जब इनलेट नहर को बंद कर दिया गया, तो फजलगंज में जलनिकासी की समस्या उत्पन्न हुई.
चुकी पहले वार्ड 10 के घरों के नालियों का पानी व बरसात का पानी नहर में गिरता था. नहर को मिट्टी से भरते देख स्थानीय लोग इसका विरोध करना शुरू किये. लोगों की मांग थी की पहले नाला निर्माण हो तभी नहर को भरने दिया जायेगा. नगर पर्षद के अधिकारी जब मामले की जांच करने पहुंचे और नाला निर्माण के लिए स्थल चयन किया जाने लगा तो प्रशासन की नजर अतिक्रमण पर पड़ी.
आज भी होगी कार्रवाई
इनलेट नहर किनारे सिंचाई विभाग की जमीन से अतिक्रमण हटाने का कार्य बुधवार को शुरू किया गया. करीब 10 मकानों के बाउंड्री को तोड़ा गया जो अतिक्रमण के हद में था. गुरुवार को भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जायेगी. अतिक्रमण हटाने के बाद जलनिकासी के लिए कच्चा नाले का निर्माण कराया जायेगा. बरसात बाद पक्का नाले का निर्माण बुडको द्वारा किया जायेगा.
कुमारी हिमानी, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पर्षद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement