21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्य अभियंता ने प्रधान सचिव को भेजा त्राहिमाम संदेश

रहंद बाणसागर से सोन के हिस्से का नहीं मिला पानी डेहरी कार्यालय : बरसात के पानी के भरोसे टिकी सोन नहरों की सिंचाई व्यवस्था से निजात दिलाने के लिए जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता ने सोमवार की शाम विभाग के प्रधान सचिव को त्राहिमाम संदेश भेजा है. गौरतलब है कि इंद्रपुरी बराज को उत्तर […]

रहंद बाणसागर से सोन के हिस्से का नहीं मिला पानी
डेहरी कार्यालय : बरसात के पानी के भरोसे टिकी सोन नहरों की सिंचाई व्यवस्था से निजात दिलाने के लिए जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता ने सोमवार की शाम विभाग के प्रधान सचिव को त्राहिमाम संदेश भेजा है.
गौरतलब है कि इंद्रपुरी बराज को उत्तर प्रदेश के रिहंद जलाशय व मध्यप्रदेश के बाणसागर परियोजना से सोन के हिस्से का पानी अब तक नहीं मिला है, जिससे सोन कमांड क्षेत्र के किसान परेशान हैं. मुख्य अभियंता रामेश्वर चौधरी ने बताया कि संयुक्त परिचालन समिति की जुलाई में केंद्रीय जल आयोग के नेतृत्व में हुई बैठक में लिए गये फैसलों के अनुसार अब तक सोन को पानी उपलब्ध नहीं कराया गया है.
गत 30 मई को खरीफ फसलों के लिए इंद्रपुरी बराज से नहरों में पानी देने का सिलसिला प्रारंभ किया गया है. उस वक्त उत्तर प्रदेश के रिहंद जलाशय का पानी सोन नदी को प्राप्त हो रहा था. उन्होंने रिहंद से समझौता के अनुसार 27 लाख 23 हजार फुट उक्त जलाशय से इस वर्ष जुलाई तक पानी प्राप्त होना था, जिसमें जून में 15 लाख फुट व जुलाई माह में आज तक 28 हजार 200 फुट पानी प्राप्त हुआ है.
उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश के बाणसागर परियोजना से समझौता के अनुसार प्रतिवर्ष 10 लाख फुट पानी मिलना है. बाणसागर ने जलाशय मेंटेनेंस के नाम पर 31 करोड़ का मांग किया है. विभाग के मुख्य अभियंता खुद पानी देने को लेकर पांच करोड़ रुपया का चेक गत 9 जून को जमा कर आये.
जल्द ही 15 करोड़ रुपये और राज्य सरकार देने जा रही है. इस वर्ष वहां से एक बूंद पानी नहीं प्राप्त हुआ है. जब सीडब्ल्यूसी में आश्वास के बावजूद सोन के हिस्से का पानी नहीं छोड़ा गया तब मामला केंद्रीय जल आयोग में पहुंचा़
वहां भी मध्य प्रदेश सरकार के प्रतिनिधि ने पानी देने का भरोसा दिया.अब पानी की कमी का बहाना बना रिहंद व बाणसागर ने पानी देने से हाथ खड़े कर दिया है. उन्होंने कहा कि ऊपरी जलग्रहण क्षेत्र में भारी वर्षा के कारण सोन में पानी पहुंचने लगा है. इससे नहरो में पानी की आपूर्ति से खरीफ फसलों के बीज तैयार करने को परेशान किसानों को भी राहत मिली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें