21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोहतास : आरा का अपहृत सब्जी व्यवसायी अगरेर से बरामद, पांच गिरफ्तार

डेहरी कार्यालय (रोहतास) : भोजपुर के जिला मुख्यालय आरा से फिरौती के लिए अपहृत सब्जी व्यवसायी विद्यानंद प्रसाद को रोहतास के अगरेर थाना क्षेत्र के बरडीह बाजार के पास से मंगलवार की अहले सुबह पुलिस ने मुक्त करा लिया. साथ ही अपहरणकांड में शामिल पांच अपराधियों को एक देशी पिस्तौल, तीन कारतूस, आठ मोबाइल व […]

डेहरी कार्यालय (रोहतास) : भोजपुर के जिला मुख्यालय आरा से फिरौती के लिए अपहृत सब्जी व्यवसायी विद्यानंद प्रसाद को रोहतास के अगरेर थाना क्षेत्र के बरडीह बाजार के पास से मंगलवार की अहले सुबह पुलिस ने मुक्त करा लिया.
साथ ही अपहरणकांड में शामिल पांच अपराधियों को एक देशी पिस्तौल, तीन कारतूस, आठ मोबाइल व 30 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. एसपी सत्यवीर सिंह ने प्रेसवर्ता में बताया कि पीड़ित व्यवसायी विद्यानंद प्रसाद असम के शिलांग में सब्जी का व्यवसाय करते हैं. मंगलवार अहले सुबह तीन बजे अगरेर थाना क्षेत्र में चार थानों की पुलिस संयुक्त तलाशी अभियान चला रही थी.
इसमें अगरेर के अलावा चेनारी, शिवसागर व करगहर थाने के थानाध्यक्ष भी शामिल थे. इसी बीच एक टवेरा गाड़ी गुजरी, जिस पर सवार अपहृत ने पुलिस को इशारा किया. चालक पुलिस को देख गाड़ी को तेजी से भगाने लगा, तो आगे खड़ी पुलिस दल को इसकी जानकारी दी गयी.
पुलिस दल ने गाड़ी को रोका तो अपराधी भागने लगे, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में आरा के संजय यादव, आयर थाने के गांव लछमीपुर के अविनाश कुमार, पूर्वी नवादा के विक्की कुमार, आरा के अनाइठ मुहल्ला के विवेक कुमार उर्फ गप्पू व आरा के मझउवा मुहलले के तरुण कुमार चौधरी शामिल हैं.
गिरफ्तार लोगों के पास से एक देशी पिस्तौल, तीन कारतूस, 30 हजार रुपये व आठ मोबाइल बरामद किये गये हैं. पुलिस ने अपहरण में प्रयुक्त टवेरा वाहन (बीआर3 यू-9111) को भी जब्त कर लिया है. व्यवसायी के साथ अपराधियों ने मारपीट भी की, जिससे वह जख्मी हो गये हैं.
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधियों का आपराधिक इतिहास है. सभी पूर्व में जेल भी जा चुके हैं. इनके और आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि व्यवसायी की बरामदगी में शामिल पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें