सासाराम/अकबरपुर : कैमूर पहाड़ी के धनसा घाटी में बुधवार को सीआरपीएफ के सर्च ऑपरेशन के दौरान जमीन में दबा मिला. अभियान के दौरान घाटी में एक जगह नंगे तार पर नजर पड़ते ही सीआरपीएफ के जवान सतर्क हो गये. आनन-फानन बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया, जिसने जमीन में करीब 20 फुट नीचे दबे बम को डिफ्यूज किया. इस संबंध में सीआरपीएफ के सहायक समादेष्टा मोहन सिंह ने बताया कि धनसा घाटी में जवान सर्च ऑपरेशन चला रहे थे.
तभी एक जवान की नजर नंगे तार पर नजर पड़ गयी. जवानों उसने सतर्क कर दिया. पूरी सतर्कता से इलाके को घेर लिया गया. इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी गयी. डेहरी से आये बम निरोधक दस्ता ने बम को डिफ्यूज किया. उन्होंने बताया कि घाटी में जमीन के करीब 20 फुट अंदर बम लगा हुआ था. ऐसा लगता है कि किसी घटना को अंजाम देने के लिए नक्सलियों ने पहले बम लगाए थे. इधर एसपी सत्यवीर सिंह ने बताया कि बम की सूचना मिलते ही डेहरी से बम निरोधक दस्ता भेजा गया. बम डिफ्यूज किया जा चुका है. जांच जारी है.