30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनसा घाटी में जमीन के नीचे लगा मिला बम, किया डिफ्यूज

सासाराम/अकबरपुर : कैमूर पहाड़ी के धनसा घाटी में बुधवार को सीआरपीएफ के सर्च ऑपरेशन के दौरान जमीन में दबा मिला. अभियान के दौरान घाटी में एक जगह नंगे तार पर नजर पड़ते ही सीआरपीएफ के जवान सतर्क हो गये. आनन-फानन बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया, जिसने जमीन में करीब 20 फुट नीचे दबे बम […]

सासाराम/अकबरपुर : कैमूर पहाड़ी के धनसा घाटी में बुधवार को सीआरपीएफ के सर्च ऑपरेशन के दौरान जमीन में दबा मिला. अभियान के दौरान घाटी में एक जगह नंगे तार पर नजर पड़ते ही सीआरपीएफ के जवान सतर्क हो गये. आनन-फानन बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया, जिसने जमीन में करीब 20 फुट नीचे दबे बम को डिफ्यूज किया. इस संबंध में सीआरपीएफ के सहायक समादेष्टा मोहन सिंह ने बताया कि धनसा घाटी में जवान सर्च ऑपरेशन चला रहे थे.

तभी एक जवान की नजर नंगे तार पर नजर पड़ गयी. जवानों उसने सतर्क कर दिया. पूरी सतर्कता से इलाके को घेर लिया गया. इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी गयी. डेहरी से आये बम निरोधक दस्ता ने बम को डिफ्यूज किया. उन्होंने बताया कि घाटी में जमीन के करीब 20 फुट अंदर बम लगा हुआ था. ऐसा लगता है कि किसी घटना को अंजाम देने के लिए नक्सलियों ने पहले बम लगाए थे. इधर एसपी सत्यवीर सिंह ने बताया कि बम की सूचना मिलते ही डेहरी से बम निरोधक दस्ता भेजा गया. बम डिफ्यूज किया जा चुका है. जांच जारी है.

गौरतलब है कि सासाराम के कादीरगंज मुहल्ले में मंगलवार को बम विस्फोट हुआ था. उस दौरान पुलिस ने बम, हथियार, गोली के साथ लेवी व लड़ाकों को तैयार करने के लिए लिखे नक्सली का पत्र मिला था. इस घटना से चौकन्नी पुलिस कैमूर पहाड़ी में सर्च ऑपरेशन चला रही थी कि बम विस्फोट की घटना के चौबीस घंटे के अंदर ही सर्च आपॅरेशन में धनसा घाटी में बम मिलने की घटना ने नक्सलियों के वजूद की पुष्टि करने लगे हैं.
बम डिफ्यूज के अवसर पर रोहतास थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह सहित सीआरपीएफ के जवान मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें