28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाली रेलवे ओवरब्रिज पर टूटा बालू लदे ट्रक का गुल्ला

पांच किलोमीटर की दूरी तक सड़क पर लगी ट्रकों की लंबी कतार ओवरलोडेड बालू लदे ट्रकों से हो सकती है कोई बड़ी दुर्घटना डेहरी कार्यालय : शहर के पाली रेलवे ओवरब्रिज के उत्तरी हिस्से में एक ओवरलोडेड बालू लदे ट्रक का गुल्ला टूटने पर सड़क पर ही ट्रक के खड़े रहने के कारण बुधवार को […]

पांच किलोमीटर की दूरी तक सड़क पर लगी ट्रकों की लंबी कतार

ओवरलोडेड बालू लदे ट्रकों से हो सकती है कोई बड़ी दुर्घटना
डेहरी कार्यालय : शहर के पाली रेलवे ओवरब्रिज के उत्तरी हिस्से में एक ओवरलोडेड बालू लदे ट्रक का गुल्ला टूटने पर सड़क पर ही ट्रक के खड़े रहने के कारण बुधवार को सड़क के दोनों तरफ ट्रकों की लंबी कतार लग गई. इससे डेहरी पटना सड़क पर बड़े वाहनों का परिचालन पूरी तरह ठप हो गया. ट्रक पर ओवरलोड बालू लदे होने के बावजूद प्रशासन द्वारा घंटों उस को हटाने की कोई सुध नहीं ली गयी. सड़क जाम में फंसे सैकड़ों ट्रकों में से अधिकांश ट्रकों पर ओवरलोड बालू लदा था व ओवरलोड बालू लदे ट्रकों से सड़क पर पानी गिर रहा था. बावजूद इसके प्रशासनिक चुप्पी पर लोग यह कहते सुने गये की बालू माफियाओं के सामने प्रशासनिक व्यवस्था फेल हो चुकी है. खनन विभाग व प्रशासनिक अधिकारियों में तालमेल नहीं होने का पूरा फायदा बालू माफिया उठा रहे हैं.
बालू माफियाओं का सिंडिकेट नीचे से लेकर ऊपर तक के अधिकारियों से नहीं डर रहा है. उनके नहीं डरने का कारण चाहे जो हो लेकिन एक बात तो सत्य है कि ओवर लोड बालू लदे वाहनों का सड़कों पर बेधड़क दौड़ना यह दर्शाता है कि इन दिनों बालू माफियाओं का बोल बाला है. उनके अच्छे दिन साफ झलक रहे हैं. दूसरी तरफ बेजान सी बनी आम जनता सारे गलत कार्यों को होते अपनी नंगी आंखों से देखते हुए उनके विरुद्ध चाह कर भी कुछ नहीं कर पा रहे है. पाली रेलवे ओवर ब्रिज पर आज ट्रक के गुल्ला टूटने के बाद बड़े वाहनों के लिए सड़क जाम पर लोग यह कहते सुने गये कि अब राम भरोसे यह सड़क कब चालू होगा कुछ कहा नहीं जा सकता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें