तिलौथू : अमझोर थाना क्षेत्र के एनएच टू-सी पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने वाहन पर लदे 56 बोरा जावा महुआ व 50 पाउच झारखंड निर्मित शराब बरामद किया है. वाहन तिलौथू जदयू के प्रखंड अध्यक्ष शत्रुध्न प्रसाद की बतायी जाती है. इस कार्रवाई में पुलिस ने जदयू नेता के भाई सह चालक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. प्रभारी थानाध्यक्ष बीडी सिंह ने बताया की संध्या गश्ती के दौरान सूचना मिली कि एक पिकअप पर शराब के साथ महुआ लादकर ले जाया जा रहा है.
सूचना मिलते ही सक्रियता के साथ गाड़ियों पर नजर रखी गयी. इसमें पिकअप को पकड़ लिया गया, जिसमें जदयू नेता के भाई योगेंद्र प्रसाद उर्फ पिंटू, रवींद्र कुमार व शमशाद हज्जाम तीनों तिलौथू निवासी गाड़ी में बैठे थे. जिन्हें गिरफ्तार कर गाड़ी जब्त कर लिया गया. वाहन मालिक शत्रुध्न प्रसाद के साथ रसूलपुर निवासी शंभु सिंह व सोमारू सिंह पर भी प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उक्त कार्रवाई में एएसआइ इम्तेयाज अहमद भी शामिल थे.