21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोहतासगढ़ किला व मुंडेश्वरी धाम में लगेगा रोप-वे : सीएम

सासाराम सदर (रोहतास) : कैमूर पहाड़ी पर स्थित प्राचीन रोहतासगढ़ किला और मां मुंडेश्वरी धाम में पर्यटकों की सुविधाओं के लिए रोप-वे बनाया जायेगा. इससे जहां यहां आनेवाले पर्यटक आकर्षित होंगे, वहीं उनके लिए दोनों स्थलों पर पहुंचना भी आसान हो जायेगा. ये बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को रोहतास जिले के कैमूर पहाड़ी […]

सासाराम सदर (रोहतास) : कैमूर पहाड़ी पर स्थित प्राचीन रोहतासगढ़ किला और मां मुंडेश्वरी धाम में पर्यटकों की सुविधाओं के लिए रोप-वे बनाया जायेगा. इससे जहां यहां आनेवाले पर्यटक आकर्षित होंगे, वहीं उनके लिए दोनों स्थलों पर पहुंचना भी आसान हो जायेगा. ये बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को रोहतास जिले के कैमूर पहाड़ी स्थित रेहल गांव में आयोजित चौपाल कार्यक्रम में कहीं. उन्होंने कहा कि वर्तमान में रोहतासगढ़ किला और मां मुंडेश्वरी धाम तक पहुंचने के लिए पर्यटकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

दोनों जगहों पर रोप-वे बनने के बाद पर्यटक आसानी से पहाड़ की चढ़ाई कर सकेंगे. इसके साथ-साथ सीएम ने चौपाल में कई विकास कार्यों पर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि अब पहाड़ी क्षेत्र के गांवों में भी विकास की धारा बहेगी. बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़कें आदि के लिए तेजी से काम किया जायेगा. वहीं, सीएम ने रेहल में सौर ऊर्जा से निर्मित दो पावर प्लांट, पांच पानी टंकी. बर्मी कंपोस्ट, सोलर कुकर आदि का उद्घाटन भी किया. कार्यक्रम

रोहतासगढ़ किला और…
में नौहट्टा प्रखंड की पीपरडीह पंचायत के मुखिया श्यामलाल उरांव ने वनवासियों के लिए दिवंगत डीएफओ संजय सिंह के नाम पर डिग्री कॉलेज व अस्पताल खोलने की मांग की. उन्होंने पहाड़ी सड़कों को शहर तक जोड़ते हुए पक्कीकरण करने की भी मांग की. इस दौरान राज्य कैबिनेट के कुछ सहयोगी व विधायक भी सीएम के साथ थे.
डेढ़ घंटा तक गांव में घूमे
सुबह नौ बजे हेलीकाॅप्टर से रेहल गांव पहुंचे सीएम ने डेढ़ घंटे तक गांव में घूम-घूम कर योजनाओं की हकीकत को जाना. इसके बाद चौपाल में आदिवासियों ने उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया. उन्होंने सीएम से वन संपदा पर उनके अधिकार को बरकरार रखने की अपील की. इस दौरान सीएम को वहां की खास शैली में होनेवाले नृत्य भी दिखाये गये.
डीएफओ संजय सिंह को दी श्रद्धांजलि
सीएम ने रेहल गांव के प्राकृतिक सौंदर्य पर इतनी अच्छी जगह पहली बार देखी है. यहां के लोग दैत्य हो ही नहीं सकते. उन्होंने आश्चर्य जताया कि कैसे यहां डीएफओ संजय सिंह जैसे अधिकारी को मार डाला गया. उन्होंने डीएफओ संजय सिंह की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. कहा कि कुछ वर्ष पूर्व यहां के एसपी रहे मनु महाराज ने उन्हें रोहतासगढ़ किला दिखाया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें