बिक्रमगंज : रोहतास जिले के बिक्रमगंज-काराकाट के सीमावर्ती गांव गोटपा के अटपा टोला पर एक युवती की लाश बरामद हुई. इसकी सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका के पिता अजय बैठा के बयान पर गोटपा के तीन युवकों पर पहले अपहरण, फिर हत्या करने […]
बिक्रमगंज : रोहतास जिले के बिक्रमगंज-काराकाट के सीमावर्ती गांव गोटपा के अटपा टोला पर एक युवती की लाश बरामद हुई. इसकी सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका के पिता अजय बैठा के बयान पर गोटपा के तीन युवकों पर पहले अपहरण, फिर हत्या करने की प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
अजय बैठा के अनुसार, उनकी बेटी मधु कुमारी (20) का अपहरण उक्त तीनों ने मंगलवार की रात तब कर लिया, जब वह शौच के लिए खेत में गयी थी. इसके बाद गुरुवार की सुबह घर के पीछे शव को फेंक दिया. इसकी जानकारी अहले सुबह हुई. थाने में दिये गये आवेदन के अनुसार, पिंटू सिंह पिता विष्णु सिंह, राजू सिंह पिता श्रीनिवास सिंह और विक्रमा साह पिता केशो साह को हत्या का आरोपित बनाया गया है. थानाध्यक्ष अकरम अंसारी के अनुसार, सूचना मिलते ही पुलिस की टीम पहुंची और जांच शुरू कर दी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मामले की असल जानकारी मिलेगी. हत्या गले में रस्सी लगा
रोहतास में युवती का…
कर की गयी है. इसके कारण पुलिस हत्या के सभी बिंदुओं पर गहन छानबीन में जुटी है. ग्रामीणों ने बताया कि मृतका के पिता अपने मूल गांव मोहनपुर से यहां आकर अपनी ससुराल में बसे थे, जो गांव के किनारे टोला पर सुनसान इलाके में अपना घर बना कर रहते थे. गुरुवार को गांववालों को पता चला कि अजय बैठा की लड़की की किसी ने हत्या कर दी है और शव को उसी के घर के पिछवाड़े फेंक दिया है. जहां से पुलिस ने गले में रस्सी के साथ युवती का शव बरामद किया.
पोती का शव देख नानी ने तोड़ा दम
अटपा में अपनी पोती की हत्या की सूचना पाकर नानी अपनी बेटी के घर गयी. वहां पोती का शव देखने के बाद बेहोश होकर गिर गयी और दम तोड़ दिया. लोगों ने बताया कि पोती का शव देखने के बाद नानी को हर्ट अटैक आया और उन्होंने दम तोड़ दिया. रालोसपा के राष्ट्रीय महासचिव मालती कुशवाहा ने मृतक के परिजनों से मिलने के बाद बताया कि एक तरफ पूरा विश्व महिला दिवस मना रहा है, महिलाओं की रक्षा की कसमें खायी जा रही हैं, वहीं दूसरी ओर दबंगों के अत्याचार के कारण एक ही घर से दो-दो महिलाओं के शव निकल रहे हैं. आश्चर्य की बात है कि पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार करने के बजाय पोस्टमार्टम रिपोर्ट देखने के बाद कार्रवाई करने की बात कह रही है. गौरतलब है कि मोहनपुर निवासी अजय बैठा की 20 वर्षीय बेटी मधु कुमारी का अटपा में शौच के लिए जाने के दौरान दो दिन पूर्व अपहरण कर लिया गया और हत्या कर उसके घर के पास शव को फेंक दिया गया.
बिक्रमगंज के गोटपा गांव की घटना, तीन युवकों पर अपहरण व हत्या का आरोप
मृतका के पिता ने थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी पुलिस ने शुरू की जांच