दावथ (रोहतास) : 1 जनवरी को दहेज के विरोध में बाल विवाह को रोकने के लिए जनजागरूकता फैलाने के उद्देश्य के लिए बननेवाली मानव शृंखला की तैयारी में अधिकारी लग गये हैं. इसको लेकिन कर बैठकों का दौर जारी है. प्रखंड के सभी अधिकारी अपने-अपने विभाग के कर्मियों के साथ लगातार बैठक कर रहे हैं. जहां एक तरफ प्रतिनिधियों व प्रखंड कर्मियों से विचार- विमर्श कर बीडीओ रितेश कुमार सिंह मानव शृंखला में अधिक- से- अधिक जनभागीदारी सुनिश्चित करने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं.
Advertisement
मानव शृंखला की तैयारी में लगे अधिकारी
दावथ (रोहतास) : 1 जनवरी को दहेज के विरोध में बाल विवाह को रोकने के लिए जनजागरूकता फैलाने के उद्देश्य के लिए बननेवाली मानव शृंखला की तैयारी में अधिकारी लग गये हैं. इसको लेकिन कर बैठकों का दौर जारी है. प्रखंड के सभी अधिकारी अपने-अपने विभाग के कर्मियों के साथ लगातार बैठक कर रहे हैं. […]
वहीं आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका के साथ सीडीपीओ रूबी सिन्हा मानव शृंखला को सफल बनाने के लिए दिन- रात एक किये हुए हैं. बुधवार को बीआरसी में सभी प्रधानाध्यापकों, रसोइया की बैठक बीईओ देवनाथ सिंह के द्वारा बुलायी गयी है. इसमें प्रधान शिक्षक अपने स्कूल के बच्चों एवं शिक्षकों की संख्या बतायेंगे. जबकि स्वास्थ्य प्रबंधक अशोक कुमार भी सभी आशा, एएनएम व स्वास्थ्यकर्मियों से लोगों को दहेज व बाल विवाह के नुकसान को बताकर जागरूक कर मानव शृंखला में भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.
इसी तरह जेपीके इंटर काॅलेज, बभनौल के सचिव डाॅ प्रकाश चतुर्वेदी ने अपने काॅलेज में बैठक कर सभी शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों को अपने छात्र- छात्राओं के साथ निर्धारित स्थल पर मानव शृंखला में शामिल होने की तैयारी अभी से ही करने का निर्देश दिया है. लिटिल वर्ड काॅन्वेंट स्कूल, पचमंदिर के निदेशक कुमार विश्वजीत ने मानव शृंखला में बढ़- चढ़ कर हिस्सा लेने एवं रंग- बिरंगे परिधान में बच्चों को शामिल कराने की तैयारी शुरू कर दिया है. कई राजनीतिक दल के कार्यकर्ता व सामाजिक कार्यकर्ता भी मानव शृंखला में भाग लेंगे.
बंद रहेगा बड़े वाहनों की परिचालन
मानव शृंखला बनाये जाने के समय निर्धारित समय में सड़कों पर बड़े वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. डीएम ने बताया कि मानव शृंखला बनाये जाने के समय रूटों पर बड़े वाहनों की परिचालन पूरी तरह से बंद होगा. इसके लिए जिला परिवहन विभाग को जिम्मेदारी सौंपी गयी है.
पानी व एंबुलेंस की होगी पूर्ण व्यवस्था
मानव शृंखला के समय पूर्ण रूप से पानी की उपलब्धता रहेगी. जगह-जगह पानी की टैंकर दौड़ते रहेंगे. शुद्ध पानी पिलाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया है. वहीं शृंखला बनाने के समय एंबुलेंस की पूर्ण व्यवस्था रहेगी. डीएम ने कहा कि मानव शृंखला बनाने के समय शुद्ध पानी व एंबुलेंस की पूर्ण व्यवस्था होगी.
एंबुलेंस की व्यवस्था के लिए सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement