गया, नवादा व शेखपुरा जिले के टेक्निकल, क्लर्क पद के 3008 अभ्यर्थियों ने लिया दौड़ में भाग
Advertisement
सेना बहाली में तीन जिलों के 241 अभ्यर्थियों ने पायी सफलता
गया, नवादा व शेखपुरा जिले के टेक्निकल, क्लर्क पद के 3008 अभ्यर्थियों ने लिया दौड़ में भाग डेहरी : सेना बहाली के 10वें दिन सोमवार को गया जिला के टेक्निकल, नवादा जिले के टेक्निकल, क्लर्क व एसकेटी व शेखपुरा जिले के जीडी, टेक्निकल, क्लर्क व एसकेटी पद के लिए रजिस्ट्रेशन कराये अभ्यर्थियों में से 3008 […]
डेहरी : सेना बहाली के 10वें दिन सोमवार को गया जिला के टेक्निकल, नवादा जिले के टेक्निकल, क्लर्क व एसकेटी व शेखपुरा जिले के जीडी, टेक्निकल, क्लर्क व एसकेटी पद के लिए रजिस्ट्रेशन कराये अभ्यर्थियों में से 3008 ने दौड़ में भाग लिया. सभी प्रक्रियाओं को पास करते हुए 241 अभ्यर्थियों ने सफलता पायी. उक्त रन में भाग लेने के लिए तीनों जिलों के 5534 नवयुवकों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया था. बहाली प्रक्रिया में भाग लेने के लिए रात के दो बजे से ही मुख्य गेट के बाहर बने बैरिकेडिंग में अभ्यर्थी कतारबद्ध हो चुके थे. निर्धारित समय पर मुख्य द्वार के खुलते ही अभ्यर्थी बीएमपी टू के मैदान जहां सेना बहाली के लिए तैयारी की गयी थी पहुंच गये.
कोहरा कम होने के बावजूद ठंड में कोई खास कमी आज भी नहीं रही. बावजूद इसके अभ्यर्थी मैदान में पहुंच कर अपने कपड़े उतारे व रन में दौड़ने के लिए तैयार हो गये. सिटी बजते ही अभ्यर्थी निर्धारित दूरी को तय करने के लिए दौड़ पड़े. सेना द्वारा निर्धारित समय के अंदर दौड़ पूरा नहीं कर पाये नवयुवकों में से बहुतेरे तो निराश दिखे, लेकिन कुछ उत्साही नवयुवकों ने यह कहा कि अगली बार हम इसे अवश्य पूरा कर लेंगे.
गया जिले से आये नवयुवक सुरेश कुमार ने बताया कि सेना द्वारा बहाली के लिए निर्धारित उम्र के अनुसार यह मेरा आखिरी दौड़ था, जिसमें कुछ सेकेंड के लिए मैं सफल नहीं हो पाया. उन्होंने यह भी कहा कि बचपन से ही मेरी ख्वाहिश सेना में जाने की थी, लेकिन मेरा यह दुर्भाग्य है कि मैं अपने ख्वाहिश को पूरा नहीं कर पाया. बहाली प्रक्रिया के प्रभारी कर्नल राजीव कुमार ने बताया कि बहाली कार्यक्रम के 11 वें दिन मंगलवार को गया जिले के सोल्जर क्लर्क व ट्रेड्समैन के लिए रजिस्ट्रेशन कराये युवाओं की दौड़ आयोजित की गयी है. सभी जिलों के सफल अभ्यर्थियों के लिए बाद में लिखित परीक्षा आयोजित की जायेगी. उन्होंने कहा कि बहाली में भाग लेने आने वाले अभ्यर्थियों में देश के प्रति जज्बा व काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि इस बहाली में सफल नहीं होने वाले युवाओं को निराश होने की आवश्यकता नहीं है. मेहनत कर सेना की आगे आयोजित की जाने वाली बहाली में भाग लेने पर वैसे युवाओं को सफलता अवश्य ही मिलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement