सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शाहाबाद डीआईजी के कार्यालय में करनी थी रिपोर्टिंग
Advertisement
2004 की दारोगा बहाली के अभ्यर्थियों ने किया डीआईजी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शाहाबाद डीआईजी के कार्यालय में करनी थी रिपोर्टिंग उम्र का हवाला देकर दौड़ मैं भाग लेने की प्रक्रिया में छूट देने की कर रहे थे मांग डेहरी कार्यालय : बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ली गई दारोगा बहाली प्रक्रिया के तहत वर्ष 2004 से लेकर 6 तक दो तीन बार […]
उम्र का हवाला देकर दौड़ मैं भाग लेने की प्रक्रिया में छूट देने की कर रहे थे मांग
डेहरी कार्यालय : बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ली गई दारोगा बहाली प्रक्रिया के तहत वर्ष 2004 से लेकर 6 तक दो तीन बार प्रक्रिया में भाग लिए अभ्यर्थियों द्वारा हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने के बाद शाहाबाद रेंज के डीआईजी कार्यालय में रिपोर्टिंग करने के आदेश के तहत शुक्रवार को डीआईजी कार्यालय पहुंचे. अभ्यर्थियों ने कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया.अभ्यर्थियों का कहना था कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद यहां दरोगा बहाली प्रक्रिया में शामिल होने हम लोग पहुंचे हैं. न्यायालय के आदेश के बाद शाहाबाद क्षेत्र के 137 अभ्यर्थियों का दरोगा बहाली प्रक्रिया में यहां भाग लेना है. यहां उपलब्ध फोल्डर में से कई अभ्यर्थियों का नाम गायब है.
यही नहीं हम लोगों का उम्र अब 40 साल से ऊपर हो गया है, जिसके चलते अब बहाली के लिए निर्धारित दौड़ प्रतियोगिता में हिस्सा लेना न्यायसंगत नहीं है. ऐसी स्थिति में हम सभी अभ्यर्थियों को दौड़ कार्यक्रम से छूट मिलनी चाहिए.अभ्यर्थियों ने कहा कि अगर स्थानीय प्रशासन हमें उक्त छूट नहीं देता तो हम इसके लिए न्यायालय के शरण में जाएंगे. प्रदर्शन करने वालों में लोकनाथ, चंद्रशेखर, अजीत कुमार, बबन बिहारी राम, बृजेश कुमार, ओमप्रकाश सिंह, विजय कुमार, जय कुमार, वीरन भान, संतोष कुमार आदि प्रमुख है. अभ्यर्थियों का कहना है कि न्यायालय के आदेश के बाद हम लोगों के लिए प्रशासन द्वारा 15 व 16 जनवरी को फिजिकल जांच निर्धारित किया गया है. हम लोगों की यह मांग है कि यहां भेजे गए फोल्डर में सुधार करते हुए छूटे नामों को जोड़ा जाए व हमें फिजिकल जांच से छूट दी जाए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement