27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में 15 दिन बाद शुरू हुई सफाई

राहत. सफाई और स्वच्छता की स्थिति में बेहतरी की उम्मीद बढ़ी प्रदर्शनकारियों ने सफाई कार्य रोकने के लिए नप के वाहनों की निकाली हवा सासाराम कार्यालय : नगर पर्षद में आधा गतिरोध खत्म हुआ. बुधवार की शाम लिपिकीय संवर्ग के सभी कर्मचारी अपने कार्य पर वापस लौट आये. लेकिन, सफाई कर्मचारी हड़ताल पर डटे हुए […]

राहत. सफाई और स्वच्छता की स्थिति में बेहतरी की उम्मीद बढ़ी

प्रदर्शनकारियों ने सफाई कार्य रोकने के लिए नप के वाहनों की निकाली हवा
सासाराम कार्यालय : नगर पर्षद में आधा गतिरोध खत्म हुआ. बुधवार की शाम लिपिकीय संवर्ग के सभी कर्मचारी अपने कार्य पर वापस लौट आये. लेकिन, सफाई कर्मचारी हड़ताल पर डटे हुए हैं. अस्थायी सफाई कर्मियों की बर्खास्तगी के आदेश से बौखलाये सफाई कर्मियों ने नगर पर्षद में जम कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान नगर पर्षद परिसर में खड़े सफाई के वाहनों की हवा निकाल दी. विरोध के बावजूद सुबह में एनजीओ ने शहर की सफाई की कमान संभाल ली. मुख्य पार्षद कंचन देवी, उप मुख्य पार्षद विजय कुमार महतो, ईओ कुमारी हिमानी ने सफाई कार्य का निरीक्षण किया. पहले दिन शहर के प्रमुख मार्ग पुरानी जीटी रोड में कूड़ा का उठाव हुआ.
16वें दिन काम पर लौटे लिपिकीय संवर्ग के कर्मचारी : 26 दिसंबर से छठे वेतनमान सहित अन्य मांगों को लेकर हड़ताल पर रहे लिपिकीय संवर्ग के कर्मचारियों की वैसे तो 8 जनवरी की शाम में ही हड़ताल समाप्त हो चुकी थी. लेकिन, कर्मचारियों व संघ के अध्यक्ष में मैतक्य के कारण 10 जनवरी की शाम तक अन्य कर्मचारी काम पर नहीं लौटे थे. इस संबंध में इओ ने बताया कि 10 जनवरी की शाम में लिपिकीय संवर्ग के सभी कर्मचारी हड़ताल से काम पर वापस लौट आये. अभी तक सफाई कर्मचारी काम पर नहीं लौटे हैं.
स्थायी सफाईकर्मियों की हड़ताल जारी, नगर पर्षद में जारी रहा प्रदर्शन
सफाई कर्मियों ने किया उग्र प्रदर्शन
हड़ताल के 16वें दिन नगर पर्षद में सफाई कर्मियों ने जमकर प्रदर्शन किया. सफाई कर्मी अपने साथ अस्थायी सफाई कर्मियों की बर्खास्ती से आक्रोशित थे. प्रदर्शन के दौरान सफाई कर्मियों ने नगर पर्षद परिसर में खड़े वाहनों के हवा निकाल सफाई कार्य में व्यवधान डालने की कोशिश की. सफाई कर्मी अपनी मांगों पर अड़े रहे.
शहर में सुबह-शाम होगी सफाई
शहर में मुख्यमंत्री का आगमन होना है. एनजीओ से सफाई का कार्य शुरू करा दिया गया है. युद्ध स्तर पर सुबह व शाम सफाई होगी. फिलहाल प्रमुख सड़क पुरानी जीटी रोड की सफाई करायी जा रही है. इसके बाद कल से अन्य सड़कों व गलियों की सफाई शुरू करा दी जायेगी.
कुमारी हिमानी, इओ, नगर पर्षद
गम्हरियां हत्याकांड में चार को आजीवन कारावास, 50-50 हजार का जुर्माना भी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें