सासाराम कार्यालय : रोहतास जिला युवा जनता दल युनाइटेड को मजबूत बनाने व मुख्यमंत्री के सात निश्चय को लेकर जन जागरण अभियान चलाने के लिए जिलाध्यक्ष सह जिला कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति सदस्य अशोक पटेल उर्फ पप्पू चौधरी ने प्रखंड प्रभारियों की नियुक्ति की है. प्रभारियों की सूची रविवार को जारी की गयी,
जिसमें शिवसागर के हरेन्द्र पटेल, सासाराम के निरज कुमार, नोखा के मंगलेश कुमार, संझौली के अशोक चौधरी, बिक्रमगंज के पवन चौधरी, दिनारा के रवि पटेल, नासरीगंज के इमरान आलम, कोचस के भूपेन्द्र खरवार, करगहर के सुधीर कुमार सिंह, चेनारी के धनंजय मिश्रा, रोहतास के विपल्लव विकास राय, नौहट्टा के धीरज मिश्रा, काराकाट के राजेश चौधरी, डिहरी के रिजवान फिरदौस, सासाराम नगर के सुनील यादव व राजपुर के चंद्रभूषण पटेल का नाम शामिल है.
इसक साथ ही जिलाध्यक्ष ने संगठन का भूपेन्द्र खरवार को जिला महासचिव, राहूल कुमार सिंह को शिवसागर, अरविन्द कुमार सिंह को नासरीगंज व अरूण कुशवाहा को दिनारा प्रखंड का अध्यक्ष मनोनित किया